Advertisment

बिहार के नए पुलिस महानिदेशक होंगे गुप्तेश्वर पांडेय

बिहार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय राज्य के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे. वर्तमान डीजीपी क़े एस़ द्विवेदी गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार के नए पुलिस महानिदेशक होंगे गुप्तेश्वर पांडेय
Advertisment

बिहार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteeshwar Pandey) राज्य के नए पुलिस (Bihar Police) महानिदेशक (डीजीपी) होंगे. वर्तमान डीजीपी क़े एस़ द्विवेदी गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. बिहार गृह विभाग द्वारा गुरुवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है.

सरकार द्वारा नई जिम्मेदारी सौंपे जाने पर पांडेय ने कहा कि कोई भी शख्स अकेले कुछ नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा, "सरकार ने मुझ पर बड़ी जिम्मेदारी है. हम सभी सिपाही से लेकर अधिकारी तक मिलकर सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.'

उन्होंने यह भी कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को लोगों के बीच जाकर उनसे मिलकर उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास करना चाहिए. पांडेय को बिहार में विशेष और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए जाना जाता है. इससे पहले पांडेय राज्य के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपना योगदान दे चुके हैं. संवेदनशील और सामाजिक पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बना चुके पांडेय बिहार में शराबबंदी के बाद शराब से होने वाले नुकसान को लेकर भी बड़ा अभियान चला चुके हैं.

Source : IANS

bihar police Gupteshwar Pandey Bihar Police DGP
Advertisment
Advertisment