बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है, लेकिन विपक्ष के हंगामें के कारण कार्यवाही स्थगति कर दी गई. सीएम नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए बयान के बाद विपक्ष लगातार हंगामा कर रही है. सदन से लेकर सड़क तक सीएम नीतीश के विवादित बयान की कड़ी निंदा की जा रही है. बीजेपी का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार को इस्तीफा देना होगा. वहीं, दूसरी तरफ विधानसभा परिसर में ही बीजेपी विधायक और आरजेडी नेता आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर विधानसभा के बाहर ही तू - तू - मैं- मैं भी हुई.
आपस में भिड़े बीजेपी और आरजेडी नेता
दरअसल, आपको बता दें कि आरजेडी विधायक विजय मंडल और बीजेपी विधायक कुंदन कुमार आपस में भिड़ गए. दोनों मंडल कमीशन और नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए बयान को लेकर बहस करने लग गए. आरजेडी विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि आप मंडल कमीशन और सीएम नीतीश कुमार के बारे में जानते ही कितना है. पहले जाकर पता कीजिये, सीखिए फिर कुछ बोलिये. जिसके जवाब में बीजेपी विधायक ने कहा कि एक समय में हमने खुद नीतीश कुमार का समर्थन किया था.
बीजेपी विधायक ने कहा कि हमें आरक्षण से कभी कोई समस्या थी ही नहीं हमने इसका समर्थन किया है. मंडल आयोग का भी हमने समर्थन किया है. जिसके जवाब में आरजेडी विधायक ने कहा कि जरा अच्छे से याद कीजिये कि जब मंडल कमीशन लागू हुआ था तो किसने इसका विरोध किया था. आडवाणी जी तो रथ लेकर मंदिर बनाने के लिए निकल गए थे.
बीजेपी विधायक ने कह दी बड़ी बात
ये सुनते ही बीजेपी विधायक ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में कह दिया कि आपलोग बस गलती से भरे रहिए और जाइए आप कोंडम का प्रचार क्यों नहीं करते. उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा में आप कोंडम का प्रचार करा दीजिये. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अभी तो मुख्यमंत्री ने सेक्स का ही ज्ञान दिया है. उन्हें कहिये की अब कोंडम का भी प्रचार करें. मामला बढ़ता देख सुरक्षा कर्मी मौके पर आये और दोनों को शांत कराया, लेकिन इस घटना से तो साफ है कि बीजेपी अब इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव के लिए इस्तेमाल करेगी.