बिहार विधान परिषद की 5 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर आज बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. 5 सीटों के लिए वोटिंग 31 मार्च को होने वाला है. बीजेपी ने सारण स्नातक से डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह, गया स्नातक से अवधेश नारायण सिंह, कोशी शिक्षक से रंजन कुमार और सारण शिक्षक से धर्मेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि, 13 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन भी आज अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है.
31 मार्च को होगा चुनाव
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 14 मार्च को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं, 16 मार्च तक नामांकन पत्र वापस लेने का समय दिया गया है. आपको बात दें कि 31 मार्च को सभी 5 सीटों के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा. जिसका परिणाम 5 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा.
इन विधान पार्षदों का कार्यकाल हो रहा है खत्म
चार विधान पार्षदों का कार्यकाल 8 मई 2023 को पूरा होने जा रहा है. वहीं, एक सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. जिन चार विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है वो सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह हैं. मालूम हो की सारण शिक्षक निर्वाचन सीट विधान पार्षद केदार नाथ पाण्डेय के निधन के बाद खाली पड़ी है. जिस पर उपचुनाव होने जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की कर दी घोषणा
- 13 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल करने का दिया गया समय
- सारण शिक्षक से धर्मेंद्र सिंह को बनाया गया उम्मीदवार
Source : News State Bihar Jharkhand