Advertisment

Bihar MLC Election: BJP ने अपने उम्मीदवारों के नाम की कर दी घोषणा, 5 सीटों के लिए होगा चुनाव

आज बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने सारण स्नातक से डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह, गया स्नातक से अवधेश नारायण सिंह, कोशी शिक्षक से रंजन कुमार और सारण शिक्षक से धर्मेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
bjp

Bihar MLC Election( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर आज बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. 5 सीटों के लिए वोटिंग 31 मार्च को होने वाला है. बीजेपी ने सारण स्नातक से डॉक्टर महाचंद्र प्रसाद सिंह, गया स्नातक से अवधेश नारायण सिंह, कोशी शिक्षक से रंजन कुमार और सारण शिक्षक से धर्मेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि, 13 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन भी आज अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है. 

publive-image

31 मार्च को होगा चुनाव 

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 14 मार्च को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं, 16 मार्च तक नामांकन पत्र वापस लेने का समय दिया गया है. आपको बात दें कि 31 मार्च को सभी 5 सीटों के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा. जिसका परिणाम 5 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : लालू के बेहद करीबी नेता के यहां ED की छापेमारी, IRCTC का मामला

इन विधान पार्षदों का कार्यकाल हो रहा है खत्म 

चार विधान पार्षदों का कार्यकाल 8 मई 2023 को पूरा होने जा रहा है. वहीं, एक सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. जिन चार विधान पार्षदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है वो सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह हैं. मालूम हो की सारण शिक्षक निर्वाचन सीट विधान पार्षद केदार नाथ पाण्डेय के निधन के बाद खाली पड़ी है. जिस पर उपचुनाव होने जा रहा है. 

यह भी पढ़ें : 4 रुपये किलो भी आलू खरीदने को कोई नहीं तैयार, किसानों ने किया अनोखा प्रदर्शन

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की कर दी घोषणा 
  • 13 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल करने का दिया गया समय 
  • सारण शिक्षक से धर्मेंद्र सिंह को बनाया गया उम्मीदवार 

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP RJD JDU Bihar MLC Election Bihar Legislative Council Elections MLC Election 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment