BJP का जया बच्चन पर निशाना, बॉलीवुड की 'थाली में छेद' की चिंता करने वालों को....

बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन के सदन में दिए गए बयान को लेकर तंज कसा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
jaya bachchan

अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन के सदन में दिए गए बयान को लेकर तंज कसा है. बिहार भाजपा के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि बॉलीवुड की थाली में छेद की चिंता करने वाले लोग देश की थाली में छेद करके बेशर्म बने घूमने वालों पर चुप्पी साध लेते हैं.

डॉ. निखिल आनंद ने शनिवार को कहा कि बॉलीवुड में बड़े नामवाले अपने नाम की बुनियाद पर आरोप लगने के बावजूद भी छूटना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि कानून की नजर में सभी बराबर है. उन्होंने कहा कि करण जौहर हों या कोई भी जिनपर सवाल उठेगा उन सबकी जांच होनी चाहिए. अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत की संदेहास्पद मृत्यु के बाद सीबीआई जांच शुरू हुई, फिर एनसीबी और ईडी की जांच में भी बातें सामने आ रही है और चेहरे बेनकाब हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अब पता चल रहा है कि ये जो ख्वाबों की दुनिया वाली बॉलीवुड है उसके जन्नत की हकीकत ही कुछ और है. बलीवुड में बाबा- बेबी, मूवी माफिया, ड्रग माफिया और अंडरवर्ल्ड सबके तार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. इन सभी समाज विरोधी और देश विरोधी तत्वों और उनकी गतिविधियों की जांच होनी चाहिए.

भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार नहीं चाहती की सुशांत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के मामले की हकीकत सामने आए, यही कारण है कि महाराष्ट्र सरकार मामले को दूसरा रंग देकर भटकाने में लगी हुई है.

Source : IANS

Kangana Ranaut BJP bollywood-actress Jaya Bachchan nikhil anand
Advertisment
Advertisment
Advertisment