तेजस्वी के 'राम मंदिर' पर दिए गए बयान पर विपक्ष का हमला, कहा- सनातन संस्कृति से हो रहे दूर

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अयोध्या राम मंदिर पर दिए गए बयान पर विपक्ष लगातार हमला कर रही है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
tejashwi yadav sad pic

तेजस्वी के 'राम मंदिर' पर दिए गए बयान पर विपक्ष का हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अयोध्या राम मंदिर पर दिए गए बयान पर विपक्ष लगातार हमला कर रही है. वहीं, अब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी धीरे-धीरे सनातन संस्कृति और उसके संस्कारों से दूर होते जा रहे हैं. इसके आगे सिन्हा ने कहा कि एक तरफ तो तेजस्वी कहते हैं कि पीएम मोदी से उनकी कोई लड़ाई नहीं है और दूसरी तरफ कहते हैं कि राम मंदिर निर्माण में पीएम की कोई जरुरत नहीं है. वहीं राजद के अन्य नेताओं को लेकर सिन्हा ने कहा कि वो लोग लगातार सनातन धर्म, देवी-देवताओं और ग्रंथों को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं, उन्हें डिप्टी सीएम की सह प्राप्त है और उन्हीं के इशारों पर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राम मंदिर निमंत्रण को लेकर तेजस्वी ने दिया जवाब, कहा-....

विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर किया हमला

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 17 महीने से महागठबंधन की सरकार है और ऐसा लगा रहा है जैसे किसी अभियान के तहत ये लोग सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं. कभी सरकार के मंत्री रामचरित मानस का अपमान करते हैं तो कभी पार्टी का कोई नेता मां दुर्गा और मां सरस्वती पर बेतुका बयान देते हैं. ये लोग ऐसा कर के सिर्फा राजनीति कर रहे हैं और वोट बैंक को अपनी तरफ करना चाह रहे हैं. तुष्टिकरण की राजनीति के चक्कर में ये लोग सनातन धर्म को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं और इससे मां भारती का हर संतान आहत हो रहा है.

तेजस्वी यादव का बयान

आपको बता दें कि बीते बुधवार को तेजस्वी यादव मधुबनी गए थे, जहां एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लोगों को भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे? वहां खाना मिलेगा? वहां उल्टा दान मांग लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पैर कटेगा तो लोग मंदिर जाकर पंडित को नहीं दिखाएंगे, अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाइएगा?

भूख और अस्पताल पर तारकिशोर ने दिया जवाब

वहीं, तेजस्वी के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी समेत इंडिया गठबंधन के तमाम नेता हिंदू विरोधी बयान दे रहे हैं. तेजस्वी का बयान हास्यास्पद है, इस तरह से सनातन का अपमान करना सही नहीं है. वहीं तेजस्वी के भूख और अस्पताल वाले बयान पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल से पीएम मोदी गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं. साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का मुफ्त में पांच लाख तक का इलाज भी किया जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर किया हमला
  • कहा- तेजस्वी धीरे-धीरे सनातन संस्कृति से हो रहे दूर
  • भूख और अस्पताल पर तारकिशोर ने दिया जवाब

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Tejashwi yadav ram-mandir vijay kumar singh bihar latest news Ayodhya Ram Mandir
      
Advertisment