एक तरफ पीएम मोदी के 9 साल के कार्यों को लेकर बीजेपी नेता गांव-गांव जाकर उनके कार्यक्रम का प्रचार करेंगे. वहीं, JDU ने मोदी सरकार के 9 विफलताओं को लेकर आज हवन किया और बीजेपी के राजनीति को स्वाहा कर दिया. JDU नेता नीरज कुमार ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ हर मुद्दे पर ढोल पिटती रहती है. अडानी का कलंक, मंदिर तोड़ने का, पुलवामा का कलंक, संसद का कलंक, विशेष राज्य का कलंक, नोटबंदी का कलंक, बेरोजगारी का कलंक, कुरौना का कलंक और अग्निवीर का कलंक. इन्हीं मुद्दों को लेकर JDU द्वारा कहा गया कि जिस तरीके से देश में 9 वर्षों में नरेंद्र मोदी की 9 बड़ी विफलता है सामने आई है और भारतीय जनता पार्टी हर मुद्दे पर ढोल पीट रही है.
जन जन तक पहुंचाएगी केंद्र की नीतियां
आपको बता दें कि बीजेपी का आज से महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है. 30 जून तक चलने वाले इस अभियान के तहत बीजेपी केंद्र की नीतियों की जानकारी जन जन तक पहुंचाएगी. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर ये अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों सहित पार्टी के सीनियर नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है.
होंगी 50 रैलियां
बीजेपी इस बीच लगभग 50 रैलियां करेगी. इन रैलियों में करीब आधा दर्जन से ज्यादा रैलियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 31 मई को अजमेर में पहली रैली करके महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत करेंगे. वहीं, अपने अपने क्षेत्र में सांसद लोगों से संवाद करेंगे. केंद्रीय मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी नेता केंद्र की योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे. केंद्र के कामों के प्रचार-प्रसार के लिए ये एक मेगा प्लान है.
HIGHLIGHTS
- मोदी सरकार के 9 साल पर बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान
- जन जन तक पहुंचाएगी केंद्र की नीतियां
- 30 जून को होगा समाप्त
Source : News State Bihar Jharkhand