बीजेपी ने CAA के खिलाफ वामदलों के 'बिहार बंद' को फ्लॉप करार दिया

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जनता ने वामदलों का साथ नहीं दिया, क्योंकि नागरिकता कानून किसी भारतीय के खिलाफ नहीं है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
बीजेपी ने CAA के खिलाफ वामदलों के 'बिहार बंद' को फ्लॉप करार दिया

बीजेपी ने CAA के खिलाफ वामदलों के 'बिहार बंद' को फ्लॉप करार दिया( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ वामदलों के 'बिहार बंद' को फ्लॉप करार दिया है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जनता ने वामदलों का साथ नहीं दिया, क्योंकि नागरिकता कानून किसी भारतीय के खिलाफ नहीं है. उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि लालू प्रसाद के भ्रष्टाचार और कुशासन का लंबे समय तक साथ देने के कारण बिहार में वामपंथियों का जनाधार तो 20 साल पहले खत्म हो चुका है, इसलिए इनके बिहार बंद के दौरान कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ के अलावा हर जगह शांति रही. बंद फ्लॉप रहा.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी पर बरसे तेजस्वी यादव, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिया यह बयान

सुशील कुमार मोदी ने सवाल उठाते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत के कम्युनिस्टों को मुसलमानों की इतनी ही चिंता है तो इन लोगों ने चीन के उइगर मुसलमानों के उत्पीड़न और उन्हें यातना शिविर में डाले जाने के खिलाफ कभी कोई धरना-प्रदर्शन क्यों नहीं किया? भारत सरकार ने पाकिस्तान सहित किसी भी देश के मुसलमानों को नागरिकता देने के कानून में कोई बदलाव नहीं किया है. गायक अदनान सामी सहित 566 पाकिस्तानी मुसलमानों को भारत की नागरिकता दी गई है.' उन्होंने आगे कहा, 'मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर कामरेड हिंसा और तोड़फोड़ करा रहे हैं. बिहार ऐसी राजनीति की कब्र खोद चुकी है.'

आरजेडी द्वारा नीतीश कुमार को विश्वासघाती बताए जाने पर बीजेपी नेता ने पलटवार करते हुए कहा, 'कामरेडों ने चारा घोटाला से लेकर दलितों के नरसंहार और माल-मिट्टी-जमीन घोटाले तक पर चुप्पी साध कर लालू प्रसाद का हमेशा बचाव करते हुए खुद ही अपने पांव काट लिए हैं. यह विडम्बना ही है कि दूसरों को विश्वासघाती बताने वाले लालू प्रसाद ने न लोकसभा चुनाव में वामपंथियों का समर्थन किया, न बिहार बंद में साथ दिया.' सुशील मोदी ने कहा, '1962 के चीनी आक्रमण का समर्थन करने वालों ने भारतीय इतिहास और दलितों-पिछड़ों के साथ जो छल किया, उसका परिणाम वे भुगत रहे हैं.'

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने पटना एम्स का किया निरीक्षण

गौरतलब है कि गुरुवार को वामदलों ने सीएए के विरोध में बिहार में बंद का आह्वान किया. इस दौरान राज्य के कई जिलों में इसका व्यापक असर देखने को मिला. जगह-जगहों पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. कई जिलों में ट्रेनें रोक दी गईं, जबकि कई स्थानों पर सड़कें जाम कर दी गईं. कई इलाकों में बंद समर्थकों द्वारा उत्पात भी मचाया गया. बंद को जन अधिकार पार्टी के अलावा महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, रालोसपा, वीआईपी और हम ने समर्थन दिया. लेकिन आरजेडी ने इस बंद से खुद को अलग रखा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

BJP nrc sushil modi CAA Protest BIhar Bandh Protest of Left Parties
Advertisment
Advertisment
Advertisment