कांग्रेस पर भड़के BJP के चौबे, कहा- 'अभी हाफ हुए हैं, अगली बार साफ हो जाएंगे'

एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के बिहार के डीएनए को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सियासत तेज हो गई है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Ashwini Choubey

अश्विनी चौबे ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के बिहार के डीएनए को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सियासत तेज हो गई है. बीते दिन जदयू के नेता अशोक चौधरी ने इस बयान पर अपनी कड़ी आपत्ति जताई है. अब जेडीयू के बाद इस बयान को लेकर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भी कांग्रेस पार्टी पर भड़क गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी टिप्पणी की है. बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने गुरुवार को डीएनए विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि, ''बिहार का डीएनए (DNA) पूरे दुनिया के डीएनए से अच्छा है.''

यह भी पढ़ें : अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ''वो जिस प्रकार के डीएनए की बात कर रहे हैं, उनका ही डीएनए वैसा है. कांग्रेस के लोग बिहार को और वहां के विशिष्ट जाति समूह को जो उन्होंने कहा है कुर्मी, ये दुर्भाग्य कि बात है, कांग्रेस के लोग इसी प्रकार से गंदा वातावरण पैदा करते हैं.'' आगे केंद्रीय मंत्री चौबे ने यह भी कहा कि, ''एक मुख्यमंत्री के द्वारा इस प्रकार की अशोभनीय बात बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. ये चिंताजनक है, बिहार का डीएनए बहुत अच्छा है.''
कांग्रेस के लोग कर रहे ओछी बातें

वहीं आगे उन्होंने कहा कि, ''बिहार ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे प्रथम राष्ट्रपति दिए हैं. यह गौतम बुद्ध का बिहार है. भगवान महावीर का बिहार है. चाणक्य और चंद्रगुप्त का बिहार है. पूरा देश आज ये जानता है कि इसका विश्व के अंदर चारों ओर गुणगान हो रहा है, इसलिए ऐसे कांग्रेस के लोग जिस प्रकार से ओछी बातें कर रहे हैं, इनको शर्म आनी चाहिए और इस चीज पर नीतीश कुमार जी चुप बैठे हुए हैं.''

क्यों चुप हैं नीतीश कुमार

आपको बता दें कि आगे उन्होंने कहा कि, ''बिहार के लोगों को गालियां दी जा रही है और ये चुप बैठे हुए हैं. हम बिहार के लोग स्वाभिमानी हैं. हम बिहार के लोग ईमानदार हैं और मजबूत हैं. हम मेहनत करते हैं.'' आगे अश्विनी चौबे ने कहा कि, ''ये बिहार के लोगों को जिस प्रकार से गालियां दी जा रही है, ये जनता उसका जवाब देगी. अभी हाफ हुए हैं अगली बार साफ हो जाएंगे कांग्रेस.''  आपको बता दें कि तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री और तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बिहार के डीएनए को लेकर बयान दिया था.

HIGHLIGHTS

  • बिहार के DNA पर सवाल उठादा कांग्रेस नेता को पड़ा भारी
  • JDU  नेता के बाद अब भड़के BJP के चौबे
  • DNA विवाद में चुप्पी पर Nitish Kumar को भी घेरा

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News BJP Patna News bihar politics news Patna Breaking News Revanth Reddy ashok choudhary Telangana New CM BJP MP Ashwini Choubey Nitish Kumar minister Ashok Choudhary
Advertisment
Advertisment
Advertisment