BJP ने जातीय गणना पर दिया बड़ा बयान, कहा - आंकड़ों को किया गया एडजस्ट

बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गलत तरीके से जातीय गणना के आंकड़े को एडजस्ट किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सही तरीके से जातीय गणना नहीं की गई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
sanjayjaisawsal

Sanjay Jaiswal( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

जातीय गणना के आंकड़े जारी होने के बाद ही सियासत जारी है. लगातार बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. जहां एक तरफ JDU एमएलसी पर बड़ा आरोप लगा है. उन्होंने 23 परिवारों का जातीय गणना के आंकड़े को लीक किया है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गलत तरीके से जातीय गणना के आंकड़े को एडजस्ट किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सही तरीके से जातीय गणना नहीं की गई है. 

यह भी पढ़ें : Bihar News: 14 दिनों बाद नगर निगम कर्मचारियों का हड़ताल खत्म, सरकार के आश्वासन के बाद काम पर लौटे

85 लाख आंकड़ों को किया गया एडजस्ट 

बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस आंकड़े से कौन खुश है यह तो नहीं पता, लेकिन 85 लाख आंकड़ों को गलत तरीके से एडजस्ट किया गया है. उन्होंने ब्लॉक स्तर पर जातीय आंकड़े जारी करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ब्लॉक स्तर पर आंकड़े जारी करें ताकि लोगों का भ्रम दूर हो जाए. वहीं, मंत्रिमंडल में भागीदारी के आधार पर हिस्सेदारी के बयान पर उन्होंने कहा कि पहले लालू प्रसाद यादव अपने 25 मंत्रियों को हटाए और हिस्सेदारी के आधार पर लोगों को मंत्री पद दें. वहीं, उन्होंने आरजेडी से ये सवाल पूछा है कि ये बताए कि मुसलमान विधायकों को लालू यादव कब मंत्री बना रहे हैं. 

JDU एमएलसी नीरज कुमार पर लगा आरोप 

आपको बता दें कि JDU एमएलसी नीरज कुमार ने राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को घेरने के लिए राज्य के 23 परिवारों के डेटा को लीक कर दिया है. उन्होंने मीडिया के सामने सारा डाटा रख दिया. जिसके बाद अब उनपर आरोप लग रहे हैं और कार्रवाई की बात कही जा रही है. हालांकि उन्होंने इस मामले में कहा है कि कुछ भी गलत नहीं किया है बस जातीय गणना से संबंधित आंकड़ों को मैंने सबके सामने रखा है. 

HIGHLIGHTS

  • JDU एमएलसी पर लगा बड़ा आरोप 
  •  जातीय गणना के आंकड़े को किया गया एडजस्ट - संजय जायसवाल
  •  इस आंकड़े से कौन खुश है यह तो नहीं पता - संजय जायसवाल
  • नीतीश कुमार ब्लॉक स्तर पर आंकड़े जारी करें - संजय जायसवाल

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar BJP CM Nitish Kumar RJD JDU JDU MLC
Advertisment
Advertisment
Advertisment