Bihar Politics: बीजेपी ने मुख्यमंत्री को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - मानसिक स्थिति ठीक नहीं इलाज की है जरूरत

उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड ने भी भीम चौपाल के माध्यम से दलितों को साधने की कोशिश की है. खुद को जेडीयू लोहियावादी कहते हैं, लेकिन परिवारवाद के गोद में बैठकर सत्ता का सुख भोग रहे हैं.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
nitish

CM Nitish Kumar( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा अंबेडकर परिचर्चा की फिर से शुरुआत की गई है. जिसको लेकर अब बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा दलितों को तंग और परेशान करने का काम राष्ट्रीय जनता दल के लोगों ने ही किया है. आरजेडी के लोगों ने सबसे अधिक दलितों को प्रताड़ित किया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर जनसंघ के साथ मिलकर काम करते थे. कांग्रेस के लोगों ने ही उन्हें हराया था और जनसंघ की मदद से वह सदस्य बने थे. आरजेडी और कांग्रेस के लोग दलित विरोधी हैं. हर जगह राजनेताओं के द्वारा दलितों पर अत्याचार होता रहा है. अब यह ड्रामा कर रहे हैं, लेकिन अब सभी लोग उनके ड्रामा को समझ रहे हैं.

मुख्यमंत्री को लेकर दिया विवादित बयान 

उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड ने भी भीम चौपाल के माध्यम से दलितों को साधने की कोशिश की है. खुद को जेडीयू लोहियावादी कहते हैं, लेकिन परिवारवाद के गोद में बैठकर सत्ता का सुख भोग रहे हैं. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके नीतीश जी बिहार को छोड़ दें. जैसे जनता ने उनका साथ छोड़ दिया है. वैसे भी उनके दिमाग ने उनका साथ देना छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें : Bihar News: शराबबंदी की फिर खुली पोल, बीच सड़क युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

'नीतीश कुमार को कुछ भी याद नहीं रहता'

मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को कुछ याद नहीं रहता है. जेडीयू के लोगों को उनका इलाज करवाना चाहिए कभी वह खुद को प्रधानमंत्री घोषित करते हैं तो कभी गृह मंत्री तो कभी कहते हैं कि बिहार शरीफ का नामकरण उन्होंने ही किया है. उन्होंने कहा कि मैं जेडीयू और आरजेडी के लोगों से आग्रह करूंगा कि मुख्यमंत्री का इलाज जल्द से जल्द कराया जाए और बिहार को इनसे मुक्ति दिलाया जाए.

रिपोर्ट - सनी सिंह 

  • सबसे ज्यादा दलितों को तंग आरजेडी के लोगों ने ही किया - राम सागर सिंह
  • जनता ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है - राम सागर सिंह
  • मुख्यमंत्री का इलाज जल्द से जल्द कराया जाए - राम सागर सिंह

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar BJP CM Nitish Kumar RJD JDU Bihar political news
Advertisment
Advertisment
Advertisment