पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए हैं. जिसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. जहां बीजेपी ये कह रही है कि कम से कम मुख्यमंत्री ने उनके कामों को याद तो किया. वहीं, बीजेपी ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना भी साधा है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के नडीए में शामिल होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. बातें दें कि बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि CM कभी भी पलटी मार सकते हैं.
'वापस आने का कोई रास्ता नहीं बचा'
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होने पर कहा यह अच्छी बात है. बिहार सरकार के तरफ से हमें कार्यक्रम की सूचना सही समय पर नहीं दी गई थी. इस कारण से राजकीय समारोह में हम लोग शामिल नहीं हो पाए. वहीं, नीतीश कुमार के एनडीए में आने की बात पर सम्राट चौधरी ने कहा अब उनके पास आने का कोई रास्ता नहीं बचा है. तेजस्वी के बाहर जाने के कारण कैबिनेट एक दिन पहले किए जाने पर कहा आरजेडी की अराजकता स्थापित होते जा रही है.
'नीतीश कुमार को बीजेपी में लाने पर मनाही'
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती समारोह में सम्मिलित होने पर कहा देश के लिए जिन नेताओं ने बलिदान दिया है. उनके कार्यक्रम में किसी को भी जाने में भेदभाव नहीं करना चाहिए. वहीं, नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर कहा कि अमित शाह ने एक बार नहीं दो-दो बार नीतीश कुमार को बीजेपी में लाने पर मनाही कर दी है. अगर नीतीश कुमार नाक भी रगड़ने तो वापस आने का मौका नहीं मिलेगा.
विजय कुमार सिन्हा ने कही ये बड़ी बात
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्वर्गी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के राजकीय जयंती समारोह में बीजेपी को सही से निमंत्रित नहीं करने पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का दरवाजा ही बंद है. आने-जाने का कोई सवाल ही नहीं उठाता है. नीतीश कुमार से बिहार को मुक्ति दिलाने के लिए माहौल बन चुका है. नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा इस मंत्रिमंडल में एक-एक व्यक्ति पांच पांच मंत्री पद लेकर बैठे हुए हैं. पांच पांच विभाग को लूटने के लिए एक व्यक्ति अधिकृत है. अपने विभाग और अपने हिस्से की लूट को लूटने के लिए दूसरे को कैसे देंगे. इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है.
रिपोर्ट - अमन कुमार
HIGHLIGHTS
- वापस आने का कोई रास्ता नहीं बचा - सम्राट चौधरी
- नीतीश कुमार को बीजेपी में लाने पर मनाही - सुशील कुमार मोदी
- बिहार को नीतीश कुमार से मुक्ति दिलाने का बन चुका माहौल - विजय कुमार सिन्हा
Source : News State Bihar Jharkhand