बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने लगाया ये नोटिस

गिरफ्तारी के डर से फरार मुजफ्फरपुर साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है. RJD नेता तुलसी राय के किडनैपिंग केस में बीजेपी नेता की जमकर बेज्जती भी हो रही है.

author-image
Jatin Madan
New Update
Muzaffarpur News

पुलिस ने बैंड बाजे के साथ नोटिस चस्पा किया.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

गिरफ्तारी के डर से फरार मुजफ्फरपुर साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू कुमार सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है. RJD नेता तुलसी राय के किडनैपिंग केस में बीजेपी नेता की जमकर बेज्जती भी हो रही है. पुलिस ने शुक्रवार को उनके घर पर बैंड बाजे के साथ नोटिस चस्पा किया और कहा कि अगर राजू सिंह कोर्ट या पुलिस के समक्ष सरेंडर नहीं करते हैं तो उनकी कुर्की जब्ती की जाएगी. दरअसल, पारू के पूर्व सीओ के साथ दुर्व्यवहार और RJD नेता तुलसीराय को अगवा करने और मारपीट मामले में राजू सिंह फरार चल रहे हैं.

पुलिस राजू सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इससे पहले बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरपुर से लेकर पटना तक कई छापेमारी हो चुकी है. विधायक के पटना स्थित सरकारी आवास और मुजफ्फरपुर स्थित उनके पैतृक घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान दो लग्जरी कार और हथियार भी पुलिस ने जब्त किया था. इस मामले में कोर्ट से भी राजू सिंह को राहत नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें : बहन के प्यार में दखल देना भाई को पड़ा महंगा, प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या

राजू सिंह पर क्या है आरोप ?

  • दो मामलों में फरार चल रहा है बीजेपी विधायक
  • RJD नेता तुलसी राय के अपहरण का केस दर्ज
  • अपहरण कर अपने गुर्गों  के साथ मारपीट का आरोप
  • राजू सिंह के कोल्ड स्टोर से बरामद हुआ था RJD नेता
  • एक ही क्षेत्र से हैं राजू सिंह और तुलसी राय 
  • राजनीतक कारणों के वजह से दोनों के बीच है टकराव
  • 24 मई को दोनों के समर्थकों के बीच हुआ था विवाद
  • बीजेपी विधायक ने तुलसी राय का कर लिया था अपहरण
  • अगवा करने के बाद अपने कोल्ड स्टोरेज ले गए थे राजू सिंह
  • साहेबगंज से बीजेपी विधायक हैं राजू सिंह
  • पारू सीओ और कर्मचारी के साथ मारपीट का भी आरोप

HIGHLIGHTS

  • दो मामलों में फरार चल रहा है बीजेपी विधायक
  • RJD नेता तुलसी राय के अपहरण का केस दर्ज
  • अपहरण कर अपने गुर्गों  के साथ मारपीट का आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News muzaffarpur-news Muzaffarpur Police BJP MLA Raju Kumar Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment