पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर क्रिकेट से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचे थे. जब दिल्ली चुनाव परिणाम से जुड़े सवाल किये गये तो गंभीर ने कहा की जिम्मेदारी सातों सांसद की थी, मेरे क्षेत्र ने अच्छा किया इसका मतलब ये नही की जिम्मेदारी मेरी नही. आज रिजल्ट नही आया भाजपा का तो जवाबदेही सभी की है, मेरी भी है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला: कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर को सुनाई उम्रकैद की सजा
गंभीर ने कहा, ''हम लोगों को मना नही पाए, हमारे vision से लोग नहीं जुड़ पाये. हमारे पास 5 साल हैं, हम दिल्ली को सक्षम बनाना चाहते हैं लाचार नही. हमें अब घर-घर जाकर लोगों को समझाना होगा. बीजेपी ने कुछ फ्री देने को नहीं कहा था, जो फ्री चल रहा है वो चलते रहेंगे, ये कहा था. अगर हम लड़कियों को स्कूटी या साइकिल देने के लिए कह रहे थे तो वो वोट बैंक नहीं है.''
ये भी पढ़ें- बिहार: शराबियों का अड्डा बना मोतिहारी का सदर अस्पताल
गंभीर ने आगे कहा, ''हमने बच्चियों को शिक्षित बनाने के लिए साइकिल की बात कही थी. हमने आम आदमी पार्टी से ज्यादा फ्री देने की बात नहीं कही थी. हमें उम्मीद है कि दिल्ली को इन तीन महीने जो फ्री मिला, वो आगे भी मिलता रहे. दिल्ली की जनता से खिलवाड़ ना हो, उनका इस्तेमाल ना हो. शायद AAP ने जो केम्पेन चलाया, उससे जनता जुड़ी. केजरीवाल जी को मुबारक हो.''
यह भी पढ़ें- बिहार पहुंचते-पहुंचते घट जाती है गंगा में ऑक्सीजन की मात्रा
बीजेपी सांसद ने कहा, ''मनोज तिवारी कप्तान थे और उनके निर्णय को हम सभी ने बेकिंग किया था. हम सब मिलकर जिम्मेदारी लेते हैं, हारती है तो भाजपा.. जीतती है तो भाजपा. ये एक आदमी की जिम्मेदारी नहीं, ये अकेले मनोज तिवारी की जिम्मेदारी नहीं है. दिल्ली का अध्यक्ष बनाना hypothetical question, हाई कमान लेगा फैसला. बीजेपी चाहेगी तो मैं आकर बिहार में भी प्रचार करूंगा.''
Source : News Nation Bureau