Advertisment

राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराए जाने पर बरसे BJP सांसद, कहा- कांग्रेस को बताया बाबरी मस्जिद...

बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर शुरू है. इस बीच कांग्रेस पार्टी द्वारा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराए जाने पर राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने कहा कि, ''कांग्रेस हमेशा से बाबरी मस्जिद के पक्ष में रही है.''

author-image
Ritu Sharma
New Update
Professor Rakesh Sinha

राम मंदिर ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर शुरू है. इस बीच कांग्रेस पार्टी द्वारा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराए जाने पर राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा ने कहा कि, ''कांग्रेस हमेशा से बाबरी मस्जिद के पक्ष में रही है.'' साथ ही आगे उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादास्पद बयान को लेकर अखिलेश यादव से माफी मांगने की मांग की. बता दें कि राकेश सिन्हा ने आज बेगुसराय में कहा कि, ''प्रतिष्ठापना के इस ऐतिहासिक मौके पर पूरी दुनिया भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन का स्वागत कर रही है. हिंदुस्तान का हर व्यक्ति इसमें शामिल हो रहा है. कोई अयोध्या पहुंचकर इसमें हिस्सा ले रहा है तो कोई अपने गांव घर पर ही इसमें हिस्सा ले रहा है.''

यह भी पढ़ें: मंदिर पर महासंग्राम: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर गरमायी सियासत, बीजेपी ने सुनाई खरी-खरी

आपको बता दें कि मंदिर के निमंत्रण को कांग्रेस के द्वारा अस्वीकार करना, मंदिर के फैसले पर रोक लगाना, आपत्ति दर्ज कराना, ये पूरी प्रक्रिया बताती है कि अगर कांग्रेस को कभी मौका मिला तो वह राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद बनवा देगी. इस निमंत्रण को अस्वीकार करना बाबरी मस्जिद की राजनीति, मानसिकता और रवैये को दर्शाता है.

कांग्रेस के पास डॉ. राजेंद्र बाबू का अनुसरण करने का था अच्छा अवसर 

आपको बता दें कि यह एक अच्छा मौका था जब कांग्रेस पार्टी ने डॉ. राजेंद्र बाबू का अनुसरण किया. जब डॉ. राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रपति थे तो वे सोमनाथ मंदिर का शिलान्यास करने गये थे. वहीं, राजेंद्र बाबू की वजह से कांग्रेस का एक बड़ा वर्ग सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार में शामिल हुआ था. यदि कांग्रेस उस रास्ते पर चलती तो यह कांग्रेस की अस्मिता, अस्तित्व और देश की अखंड सांस्कृतिक यात्रा के लिए अच्छा होता.

स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी हमला

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार सेवकों पर फायरिंग को सही कार्रवाई बताया तो राकेश सिन्हा ने कहा कि, ''मौर्य हमेशा अनर्गल बयान देने के लिए जाने जाते हैं. उनका सामाजिक आधार समाप्त हो चुका है, जाति पर आधारित राजनीति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ने धक्का दिया है.''

वहीं आगे उन्होंने ने कहा कि, ''यह लोग अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. अस्तित्व की लड़ाई लड़ने में वे इस तरह का बयान देते हैं. राम मंदिर और कार सेवकों पर गोली चलाने को सही बताते हैं. वह ना सिर्फ कार सेवकों का अपमान है, बल्कि राम मंदिर से जुड़े करोड़ लोगों का अपमान है. करोड़ों राम भक्तों का अपमान है, अखिलेश यादव इसके लिए देश से माफी मांगे.'' अब राकेश सिन्हा के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में सनसनी मच गई है.

HIGHLIGHTS

  • राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराए जाने पर बरसे BJP सांसद
  • कहा- 'बाबरी मस्जिद वाली मानसिकता दिखा रही कांग्रेस'
  • स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी हमला

Source : News State Bihar Jharkhand

congress hindi news rahul gandhi CM Nitish Kumar Ayodhya Ram Mandir babri-masjid Begusarai News Today ayodhya ram mandir news Begusarai Politics BJP MP JDU National Council Meeting Rajya Sabha MP Professor Rakesh Sinha Rakesh Sinha
Advertisment
Advertisment
Advertisment