Bjp MP Pradeep Kumar Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर हैं. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह की इस यात्रा पर विपक्ष लगातार हमला बोल रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहले ही इस यात्रा को लेकर जुबानी हमला बोल चुके हैं.
हिंदू बोलने में कैसी शर्म?
इस बीच बीजेपी नेता व सांसद प्रदीप कुमार ने इस यात्रा के दौरान एक बयान दे दिया है, जिससे एक बार फिर से बिहार में सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हिंदू बोलने में कैसी शर्म? अगर आपको अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा. सांसद के इस बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मुसलमान भाइयों को कोई भी बुरी नजर से देखेगा तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे.
यह भी पढ़ें- Cyclone Dane Alert: तबाही मचाएगा चक्रवात डाना, बंगाल-ओडिशा में स्कूल बंद, 150 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, अलर्ट जारी
'बिहार में कोई भी दंगा होता है, तो जिम्मेदार नीतीश कुमार होंगे'
आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. सीएम गांधी की बात करते हैं, लेकिन ये लोग गोडसे के वंशजों को बढ़ावा देते हैं. आगे तेजस्वी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की यात्रा हो या फिर बीजेपी सांसद का यह बयान, यह सिर्फ दो समुदायों के बीच दंगा कराने की साजिश की जा रही है. यह लोग हिंदू और मुसलमान को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. अगर बिहार में कोई भी दंगा होता है तो इसके जिम्मेदार सीएम नीतीश कुमार होंगे. इस समय तेजस्वी झारखंड में हैं और उन्होंने यह बयान फेसबुक पर लाइव आकर दिया.
'माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान'
वहीं, तेजस्वी के बाद अब तेज प्रताप यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि 'आज भाजपा के एक सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और आज ही उस सांसद को नीतीश कुमार जी ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा दी. इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आज़ादी में सबका योगदान है. मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूँ कि जब तक मेरी साँस है मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वाले हरेक व्यक्ति के सामने डट कर खड़ा रहूँगा और मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे.'