बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बांग्लादेशियों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार आई तो बांग्लादेशियों को वो चुन-चुनकर बाहर करेंगे. साथ ही अगर गलत काम किया तो जेल में होगा या फिर मिट्टी के अंदर. अब उनके इस बयान पर महागठबंधन के नेताओं ने पलटवार किया है. आपको बता दें कि बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गुरुवार को सीमांचल पहुंचे थे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.
बिहार में बीजेपी की सरकार लाइये- सम्राट
उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि हमारी सरकार बनाएं हम बांग्लादेशियों को चुन-चुनकर बाहर करेंगे. मैं गारंटी देता हूं कि बीजेपी की सरकार लाइए, एक बांग्लादेशी नहीं दिखेगा. यदि कोई उल्टा पुल्टा काम करेगा तो वह जेल में होगा नहीं तो मिट्टी के अंदर होगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने बिहार में गुंडाराज स्थापित किया है. अगर आप चाहते हैं सीमांचल में शांति कायम हो तो बांग्लादेशियों को चुन-चुनकर बाहर करना पड़ेगा.
गुजरात मॉडल का जिक्र
सम्राट ने कहा कि बीजेपी के लोग जहां सरकार में रहते हैं चाहे वह गुजरात हो या मध्य प्रदेश बीजेपी की नीतियां साफ रहती है. बीजेपी अपराध को नहीं पनपना देगी. अपराध को समाप्त कर देंगे और अगर अपराध समाप्त होगा तो बिजनेस भी बढ़ेगा. लोगों की फैक्ट्रियां भी खुलेगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
कांग्रेस का पलटवार
वहीं, उनके इस बयान पर विपक्ष के नेताओं ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डीरेल हो चुके हैं या सत्य बयां कर रहे हैं अपने ही 9 साल के मोदी सरकार को निकम्मा बता रहे हैं. केंद्र में उनकी सरकार है. बिहार में भी सरकार में रहे हैं तो बांग्लादेशी के चुनने में क्या गलती थी जो रोना रो रहे हैं, मना कौन किया था सबको पता है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक सिर्फ रोना रोते हैं अपनी उपलब्धि नहीं बनाना चाहते हैं. अगर चुन-चुन के निकालना है तो देश से गरीबी निकाले, बेरोजगारी निकाले, महंगाई को निकाले अपने ही सरकार को निकम्मा बता रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- पूर्णिया: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
- हम बंग्लादेशियों को चुन-चुनकर बाहर करेंगे- सम्राट चौधरी
- बिहार में बीजेपी की सरकार लाइये- सम्राट चौधरी
- 'गलत काम किया तो जेल में होगा या मिट्टी के अंदर'
Source : News State Bihar Jharkhand