कटिहार जिले में पुलिस फायरिंग में हुई दो लोगों की मौत का मामला गर्माता जा रहा है. बीजेपी लगातार सरकार को घेर रही है और सवाल कर रही है. दूसरी तरफ ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने बाड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि लोग अगर बदमाशी करेंगे तो पुलिस क्या करेगी लाठी और गोली तो चलाएगी ही. दूसरी तरफ अब बीजेपी ने कहा है कि ऊर्जा मंत्री पर दो लोगों की हुई हत्या मामले में केस दर्ज कराया जाए और इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री से इस्तीफे की मांग भी की गई है.
बीजेपी विधायक ने किया बड़ा ऐलान
दरअसल, पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने ना केवल बिहार सरकार को घेरा है बल्कि एक बड़ा ऐलान भी किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी अब चुप नहीं बैठेगी, इस मामले को लेकर बीजेपी अब सड़क पर कफन बांध कर उतरेगी और अब हम भी ये देखते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुलिस कितनों को गोली मारती है.
'केवल वसूली में लगी है पुलिस प्रशासन'
उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज बची ही नहीं है. पुलिस प्रशासन तो केवल वसूली में लगी हुई है. अपराधियों पर गोली तो इनसे नहीं चलता है, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठी और आम लोगों पर गोली चलाई जा रही है. पुलिस तो केवल शराब और बालू की अवैध वसूली में लगी हुई है. जब लोग अपनी मांगों को लेकर अंदोलन करते हैं तो उनपर लाठी और गोलियां चलाई जाती हैं. राज्य में अगर बिजली की बात की जाए तो हालत बहुत ही खराब है. उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव जिस जिले से आते हैं वहां की हालत तो और भी ज्यादा खराब है. जिससे लोग बेहद ही परेशान है और जब इसके खिलाफ लोग आवाज उठाते है तो उनपर गोली चलाई जाती है.
उर्जा मंत्री के बयान पर दिया जवाब
बीजेपी विधायक ने कहा कि उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव पर केस दर्ज होना चाहिए. उर्जा मंत्री बेतुका बयान दे रहे हैं. उन्होने कहा कि उनका ये बयान की जो बदमाशी करेगा उसपर गोली चलेगी बताता है कि वो कितने निर्दयी इंसान हैं. अगर कोई सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा तो उनपर गोली चला दी जाएगी ये कहा का कानून है. कटिहार में जिन लोगों को गोली मारी गई वो कोई अपराधी नहीं थे.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी विधायक ने किया बड़ा ऐलान
- बीजेपी अब चुप नहीं बैठेगी - नीरज कुमार बबलू
- बीजेपी अब सड़क पर कफन बांध कर उतरेगी - नीरज कुमार बबलू
- केवल वसूली में लगी है पुलिस प्रशासन - नीरज कुमार बबलू
Source : News State Bihar Jharkhand