RJD नेताओं के यहां हुई केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी को लेकर बिहार में राजनीति गर्म है. लगातार अब वो पार्टियां जो कभी आरजेडी के खिलाफ थी. आज वो भी उनके साथ खड़ी है और केंद्रीय एजेंसी पर सवाल उठाए जा रहें हैं. इसे बीजेपी पार्टी का साजिश करार दिया जा रहा है. केंद्र सरकार पर सीबीआई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जा रहा है. जिस पर अब बीजेपी ने जवाब दिया है. बीजेपी ने कहा है कि यह काफी दुखद है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठा रहे हैं. आज जो लोग आरजेडी के साथ सत्ता में बैठे हैं, कभी उन्हीं लोगों ने ही लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई को सबूत पहुंचाने का काम किया था.
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि यह काफी दुखद है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग संवैधानिक संस्थानों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. मर्यादा को तार तार करते हुए जिस तरह से अपशब्द कहे जा रहे हैं और बैनर लगाए जा रहे हैं, उनका पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने जेडीयू पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई ने जब लालू प्रसाद को जेल भेजने का काम किया था तब उन्होंने क्यों नहीं आवाज उठाया था. आज जब उसके साथ गठबंधन कर सरकार में हैं तो सीबीआई पर सवाल उठा रहे हैं.
आरजेडी के लोग पवित्र हैं तो उन्हें डर किस बात का है, सीबीआई का सामना करें. सदन के अंदर जो लोग फाइल खोलने की चुनौती देते हैं. अब जब आपकी फाइल खुली है तो घबरा क्यों रहे हैं. अगर उन्होंने गलत नहीं किया है तो इतनी बेचैनी क्यों हो रही है. सात निश्चय योजना में करोड़ों के हुए घोटाले पर आज सरकार सफाई देने से बच रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को बरगलाने से अब काम नहीं चलेगा. जो ईमानदारी से काम करता है, ना उसे किसी का भय होना चाहिए और ना लोभ.
Source : News Nation Bureau