Advertisment

विधानसभा परिसर में BJP बैठी धरने पर, सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगा रहे नारे

आज विधानसभा परिसर में बीजेपी धरने पर बैठ गई है. इस दौरान विधानमंडल दल के लोग मौजूद हैं. वहीं, परिसर में मजिस्ट्रेट की तैनाती है जिनका कहना है कि इन्हें बिहार विधानसभा के परिसर में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
vidhan

BJP बैठी धरने पर( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

बीजेपी ने छपरा जहरीली शराब कांड में बिहार सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर राखी है. बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र भले ही खत्म हो गई है. मगर बीजेपी ने बिहार विधानसभा परिसर को गर्म कर रखा है. आज विधानसभा परिसर में बीजेपी धरने पर बैठ गई है. इस दौरान विधानमंडल दल के लोग मौजूद हैं. बता दें कि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को ही कहा था कि सारे विधायक और विधान पार्षद कल विधानसभा परिसर में मौजूद रहेंगे. वहीं, परिसर में मजिस्ट्रेट की तैनाती है जिनका कहना है कि विधानसभा के पदाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि इन्हें बिहार विधानसभा के परिसर में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है. 

प्रदर्शन करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि सदन में हमलोगों ने पांच दिनों तक मामले को उठाया अब सड़क पर जाने की बारी है. आज हमलोग सदन के बाहर आये हैं हमारी बस दो ही मांग है कि बिहार में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई तो मृतकों के परिजन को मुआवजा दिया जाए और दूसरा पटना हाई कोर्ट के सेटिंग जस्टिस की जांच कराए. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि विधायक को लोकतंत्र के मंदिर में आने के लिए इजाजत लेने की जरूरत नहीं है .  

यह भी पढ़ें : खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से झुलसे

दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को माफी मांगनी होगी जो उन्होंने सदन में किया उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सदन में हमारी मांग को नहीं सुना गया लोकतंत्र की हत्या हो रही है. साथ ही उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाए जा रहें हैं. 

HIGHLIGHTS

  • बिहार विधानसभा परिसर में बीजेपी बैठ गई धरने पर 
  • सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगा रहे नारे 

Source : News State Bihar Jharkhand

BJP CM Nitish Kumar JDU Vijay Kumar Sinha Samrat Chowdhary Bihar Assembly winter session
Advertisment
Advertisment
Advertisment