समय-समय पर 'तोते' को पिंजरे से बाहर किया जाता है, BJP-CBI पर तेजस्वी का तंज

विपक्ष की मांग पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं आपके दवाब में नहीं आऊंगा.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
tejashvi ka sambodhan

तेजस्वी यादव विधानसभा में संबोधन के दौरान( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

आज बिहार विधानसभा में जैसे ही सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का संबोधन शुरू हुआ वैसे ही बीजेपी द्वारा सदन में हंगामा शुरू कर दिया गया.  जैसे ही पथ निर्माण विभाग के मंत्री यानि तेजस्वी को विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए खड़े हुए वैसे ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा खड़े हुए और सीबीआई-ईडी के एक्शन का जिक्र छेड़ दिया और तेजस्वी यादव से सफाई दिलाने की बात कही कि उनपर भ्रष्टाचार के आरोप है. विपक्ष की मांग पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं आपके दवाब में नहीं आऊंगा. मैं आसन पर बैठा हूं और ये सदन है. तुम्हारे कहने से मैं सफाई दिलवाऊं, जाइए आप लोग. आप लोग जाने के लिए ही तो सदन में आए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का उत्तर सुनें. विधानसभा अध्यक्ष के कहने के बाद तेजस्वी ने फिर से अपनी बात शुरू की.

'तोता' बार-बार पिंजरे से निकलता है

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हमको और सीएम नीतीश को अच्छी तरह पता था कि जब हम एक होंगे तो 'तोते' बाहर निकलेंगे ही. ये तो हम पहले से ही जानते थे. अब ये इस्तीफा की मांग कर रहे हैं, सफाई देने की मांग कर रहे हैं लेकिन हम इसपर बाद में बात करेंगे. फिलहाल पथ निर्माण विभाग की बात करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि पक्की सड़क, अच्छी सड़कें बनाने वालों के लिए रुकने और थकने का सवाल ही नहीं उठता. इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में बिहार में काम तेजी के साथ हो रहा है. बहुत बड़े - बड़े पथ निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे हैं और किए गए हैं. सीएम नीतीश कुमार खुद एक-एक प्रोजेक्ट पर बारीकी से नजर रहती है. हमारा प्रयास है कि रास्तों को सुरक्षित बनाया जाए, अच्छा बनाया जाए. इतना ही नहीं अगर कोई शिकायत पथ निर्माण विभाग को मिलती है तो उसका तुरंत निस्तारण किया जाता है और इसे खुद केंद्र सरकार के अफसर और लोग बिहार से सीख कर गए हैं.

ये भी पढ़ें-बिहटा: किडनैपिंग के बाद छात्र की हत्या, जानें फिर क्यों मांगी फिरौती?

रोड-पुल के मामले में बिहार आगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे कोई किसी भी दल का हो, किसी भी विचार का हो लेकिन वो इस बात को जरूर मानेगा कि बिहार में सड़क निर्माण की दिशा में तेजी के साथ काम हुआ है. कई पुल बनें, कई सड़कें बनीं. नीतीश कुमार ने जो किया है उसे सभी मानते हैं. जेपी गंगा परियोजना का लोकार्पण हुआ, महात्मा गांधी सेतू का लोकार्पण हुआ ऐसे और भी कई काम पथ निर्माण विभाग के द्वारा किया गया. अच्छी सड़कें आधुनिक युग की वो जरूरत है जिसपे देश प्रदेश आगे बढ़ता है. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हम लगातार काम कर रहे हैं. पथ निर्माण विभाग द्वारा निरंतर तेजी के साथ काम किया जा रहा है.

समाधान यात्रा के बाद हुए कई काम

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार द्वारा समाधान यात्रा के दौरान कई कामों को चिन्हित किया गया और काम किया गया. सीमांचल में महानंद नदी पर पुल का निर्माण कराने का काम हम कर रहे हैं. हजपुरा में कई सड़कों को बनाने की जरूरत है उसे बनाए जाएंगे, कटिहार में सड़कें बनाई जाएंगी. जो भी माननीय सदस्यों द्वारा मुद्दे पथ निर्माण विभाग से जुड़े उठाए गए हैं हम उनको देख रहे हैं और उसे पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं. सीएम नीतीश के नेतृत्व में हर काम समय पर पूरा करेंगे और भी रहे हैं. 

विपक्षी को काम से कोई मतलब नहीं है: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर सदन में जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ना तो चाल है, ना चरित्र है, ना कोई नेता है और ना ही कोई चेहरा है. बीजेपी नफरत की राजनीति करती है सिर्फ गालियां देती हैं. कभी नीतीश जी को गालियां देते हैं. ये बोल रहे हैं ईडी, सीबीआई.. ये क्या कोई नया है. ये तो काफी समय से चला आ रहा है. मिट्टी घोटाले के मामले में हमारा नाम लेने वाले नेता ही संबंधित विभाग के मंत्री बने और फिर भी कुछ नहीं किया. हम तो पूछते हैं कि नया क्या बोल रहे हो? सीबीआई ईडी द्वारा दो-दो बार जांच बंद कर दी गई. असली डर 2024 का है, बीजेपी को अपना हालत के बारे में अच्छी तरह पता है. बीजेपी घबड़ाहट में क्या कुछ नहीं कर रही है. हम एक हो गए हैं फिर से तोते को पिजड़े से बाहर लाया गया. कहा गया कि मेरे यहां से बहुत खजाना मिला लेकिन जब हमने मांग की कि सीजर लिस्ट यानि पंचनामा दिखाए, सार्वजनिक करिए लेकिन नहीं किया जाता है. बीजेपी का काम है हो रहे काम में अवरोध उत्पन्न करना. हम रोजगार की दिशा में काम कर रहे हैं लेकिन बीजेपी वाले सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला जमकर हमला
  • कहा-'तोते' को समय-समय पर पिंजरे से किया जाता है बाहर
  • CBI-ED के समन को लेकर बीजेपी पर किया कटाक्ष

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashvi Yadav Tejashvi Yadav Attack on BJP Tejashvi Yadav in Vidhansabha
Advertisment
Advertisment
Advertisment