सम्राट चौधरी को BJP ने बताया बिहार का 2025 में मुख्यमंत्री, पोस्टर वार कर INDIA पर बोला हमला

पोस्टर को बीजेपी नेता लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र के द्वारा लगवाया गया है. ये पोस्टर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
poster

BJP द्वारा लगाया गया पोस्टर( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

बिहार में पोस्टर वार शुरू हो चुका है और इस बार बीजेपी ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी को 2025 का बिहार का सीएम बताते हुए पोस्टर वार किया है. बीजेपी के पार्टी दफ्तर के पास इस पोस्टर को लगाया गया है और पोस्टर में सम्राट चौधरी को 2025 में बिहार का सीएम बताया गया है. सम्राट चौधरी की तस्वीर के नीचे लिखा गया है '2023 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी. पोस्टर को बीजेपी नेता लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र के द्वारा लगवाया गया है. ये पोस्टर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है कि अमेरिका, रूस और चीन को पीछे छोड़कर भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने दुनिया का पहला देश बना. उसके बाद नीचे लिखा है कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश सफलता के नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. दूसरी तरफ पोस्टर में सवाल किया गया है कि अब मोदी जी का विरोध किस बात पर विपक्ष द्वारा किया जा रहा है? प्रश्न के ठीक दाहिने तरफ विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं की तस्वीर छापी गई है, इनमें राहुल गांधी, नीतीश कुमार, मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा चीफ अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत तमाम INDIA गठबंधन के नेताओं की तस्वीर लगी है. तस्वी के साथ लिखा है कि मोदी जी तो हमलोगों का कमर ही तोड़ दिया. 

ये भी पढ़ें-'INDIA' पर PK ने बोला करारा हमला, CM नीतीश कुमार को भी लपेटा

पोस्टर में विपक्षी नेताओं की तस्वीरों के नीचे लिखा है कि 2024 और 2029 में भी फिर से मोदी जी अब पूरी दुनिया कह रही है मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री हमे भी चाहिए. और अंत में सबसे नीचे बाई तरफ लिखा गया है कि 2023 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी.  पोस्टर में सबसे ऊपरी हिस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मंगल पांडेय, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी की तस्वीर लगाई गई है.

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी तस्वीर के चंद्रयान 3 की तस्वीर के साथ सभी देशवासियों को और वैज्ञानिकों को बधाई दी गई है. बैनर में भगवान राम और हनुमान की तस्वीर भी लगाई गई है. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही पोस्टर वार शुरू हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी ने पोस्टरवार कर INDIA पर बोला हमला
  • सम्राट चौधरी को बताया 2025 का सीएम
  • विपक्षी दल के नेताओं पर पोस्टर के जरिए किया कटाक्ष
  • बीजेपी नेता लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र ने लगवाया है पोस्टर

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News CM Nitish Kumar samrat-chaudhary BJP Poster Warr
Advertisment
Advertisment
Advertisment