2024 लोकसभा, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP का बड़ा ऐलान, जानिए किसके साथ रहेगा गठबंधन

बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने रविवार को कहा है कि भाजपा बिहार में अपने मौजूदा गठबंधन सहयोगियों के साथ 2024 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

author-image
Jatin Madan
New Update
arun singh bjp

बीजेपी महासचिव अरुण सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने रविवार को कहा है कि भाजपा बिहार में अपने मौजूदा गठबंधन सहयोगियों के साथ 2024 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. सिंह ने कहा, 'भाजपा अपने गठबंधन सहयोगियों का सम्मान करती है. इसलिए, वह बिहार में इसी गठबंधन के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी. यहां तक कि 2025 का विधानसभा चुनाव भी इसी तरह से लड़ा जाएगा." उन्होंने यह बयान यहां पार्टी की दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (जेएनईएम) के समापन के दौरान दिया. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के मकसद से बीजेपी ने बिहार की धरती से 2024 लोकसभा के चुनाव प्रचार का ऐलान किया. सिंह ने कहा, "जेएनईएम के उद्घाटन सत्र के दौरान, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भाजपा नेताओं से राज्य के हर बूथ पर पहुंचने और हर जाति और समुदाय के लोगों को जोड़ने के लिए कहा."

उन्होंने कहा कि बिहार के 200 विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास कार्यक्रम के दौरान पार्टी के नेता देश में भाजपा के फ्रंटल संगठनों की सात शाखाओं द्वारा किए गए कार्यों के बारे में आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे. सिंह ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण विकास था जिस पर दो दिवसीय बैठक के दौरान चर्चा की गई। इसके अलावा, हमने इस बारे में भी चर्चा की कि हम अतीत में कैसे दलित, हाशिए पर और आदिवासी समुदायों का सम्मान किया है और भविष्य में करेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा फहराने की शपथ भी ली."

उन्होंने कहा, "हमने हर बूथ पर पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात को सार्वजनिक रूप से सुनने का भी फैसला किया है और पार्टी के नेता इसे अंजाम देंगे."

इनपुट : आईएएनएस

Source : IANS/News Nation Bureau

Bihar News BJP Loksabha Elections 2024 Bihar Assembly Elections Bihar News Hindi Arun Singh Vidhansabha Elections 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment