बिहार में इन दिनों लगातार अपराध बढ़ रहा है. आपराधिक घटना से प्रशासन की नींद उड़ गई है. इन आपराधिक वारदातों को लेकर राजधानी पटना की सड़कों पर RJD के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को टारगेट किया गया है और उनसे सवाल पूछा गया है. ये पोस्टर किसने लगाए हैं इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. पोस्टर में बढ़ते क्राइम पर सवाल पूछा गया है. पोस्टर में लिखा है कि बिहार में यादवों का खून हो रहा है चप्पा चप्पा और तेजस्वी खा रहे हैं गोल गप्पा गप्पा, निवेदक प्रदेश की जनता गण.
गोलगप्पे खाते तेजस्वी का वीडियो वायरल
ये पोस्टर इनकम टैक्स गोलंबर पर लगाए गए थे. सुबह होते ही नगर निगम के कर्मचारियों को पोस्टर के लगे होने की सूचना मिली. जिसके बाद ये पोस्टर हटाए गए. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो गोलगप्पे खाते नजर आ रहे थे. इसी को लेकर उन पर कटाक्ष किया गया है.
हाथी कान पूड़ी खाते हुए फोटो
वहीं, हाल ही में तेजस्वी ने हाथी कान पूड़ी खाते हुए एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने लिखा था कि बिहार के किस क्षेत्र में “हाथी कान पूरी” (आम बोलचाल में हाथी कान पूड़ी) परंपरागत रूप से परोसी जाती है? विशाल हाथी कान पूड़ी के साथ बुंदिया, कोहड़ा-घुघनी तथा आलू-बैंगन की सब्जी, मिश्रित चटनी एवं दही का स्वादिष्ट भोजन वर्णन से परे है। #Bihar #बिहार #संस्कृति #बिहारीव्यंजन #BiharTourism
HIGHLIGHTS
- पटना की सड़कों पर RJD के खिलाफ लगाए गए पोस्टर
- बढ़ते क्राइम पर पोस्टर में पूछा गया सवाल
- किसने लगाए पोस्टर इसकी जानकारी नहीं
Source : News State Bihar Jharkhand