बिहार के कटिहार में 40 लोगों से भरी नाव पलटी, 3 शव बरामद

बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में बड़ा हादसा हो गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
बिहार के कटिहार में 40 लोगों से भरी नाव पलटी, 3 शव बरामद

बिहार की महानंदा नदी में नाव पलटी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में बड़ा हादसा हो गया है. महानंदा नदी (Mahananda river) में गुरुवार देर शाम 40 लोगों से भरी एक बड़ी नाव पटल गई है. नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है. अभी यह संख्या और भी बढ़ सकती है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःविधानसभा के संयुक्त सत्र में बोले CM योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस गांधी और नेहरू परिवार तक सीमित क्योंकि... 

महानंदा की सहायक नदी में यह हादसा हुआ है. नाव में 40 लोग सवार थे. नाव पश्चिम बंगाल के बाजितपुर से बिहार के आबादपुर थानाक्षेत्र के डमडोलिया आ रही थी. डमडोलिया और बाजितपुर के बीच यह दर्घटना हुई है. अभी तक तीन शव बरामद होने की सूचना आ रही है. बिहार के बारसोई अनुमंडल के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं. इसके साथ ही बारसोई अनुमंडल के एसडीएम और डीएम घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं.

यह भी पढ़ेंःमंदी के बीच Diwali और Durga pooja की शॉपिंग करें अपने Budget में, बस रुख करें इन बाजारों का

घटना शाम 7 बजे की है जिसमें यात्रियों से भरी निजी नाव हादसे का शिकार हो गई. नाव बंगाल के जगन्नाथपुर घाट से रवाना हुई थी. बता दें कि बिहार में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है. कई जिलों में आई बाढ़ से लोग परेशान हैं.

Mahananda river flood in bihar bihar boat accident Boat Capsizes in bihar Rain fall in bihar Karihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment