अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के भट्ठा बारी में एक शख्स का शव बगीचे में आम के पेड़ पर लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सिकंदर माझी के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. मृतक का उसके ससुरालीजनों से काफी समय से विवाद चल रहा था.
इसे भी पढ़ें-गया, बोध गया और राजगीर को इसी माह से पीने को मिलेगा गंगाजल
मृतक के भाई राजू कुमार के मुताबिक, मृतक सिकंदर मांझी का ससुराल पक्ष के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था और कई बार ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 नामजद अभियुक्त मृतक का ससुर नंदलाल माझी, मृतक के साले संजीत कुमार व बालक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच हर पहलू से कर रही है.
रिपोर्ट: राकेश कुमार
Source : News State Bihar Jharkhand