पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना निकली फेक, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया.

author-image
Jatin Madan
New Update
patna airport

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर बम स्क्वाड की टीम, एयरपोर्ट ऑथरिटी और पटना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आपको बता दें कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6 e 2126, जो पटना से दिल्ली जाने वाली थी उसमें बम की सूचना फोन पर मिली. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला. बम की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई.

फ्लाइट की अच्छी तरह से तलाशी ली गई, लेकिन वहां कोई बम नहीं मिला. बताया जा रहा है कि रात करीब 8 बजकर 20 मिनट इंडिगो की फ्लाइट उड़ने के लिए तैयार थी तभी एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह अपने बैग में बम रखकर इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली ले जा रहा है. फोन करने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. 

जानकारी के अनुसार शख्स का नाम गुरप्रीत बताया जा रहा है. गुरप्रीत अपने माता-पिता के साथ सफर कर रहा था. इस दौरान उसने बम होने की बात कही. हालांकि तलाशी की बाद कोई बम नहीं मिला. यह भी माना जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है. वह सही से बात भी नहीं कर पा रहा था. बताया जा रहा है कि पूरी जांच के बाद उसे शुक्रवार को उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Patna News IndiGo flight Patna airport Bomb information Jayprakash Narayan Airport Patna
Advertisment
Advertisment
Advertisment