पटना यूनिवर्सिटी के कैंपस में 13 जुलाई को हुई गोलीबारी और बमबाजी के बाद यूनिवर्सिटी के वीसी ने कड़े कदम उठाए हैं. यूनिवर्सिटी के वीसी गिरीश चौधरी ने यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले तीन हॉस्टलों को खाली कराने का निर्देश दिया है. ऐसे में आज जिला प्रशासन और पुलिस बल की मदद से पटना यूनिवर्सिटी के मिंटो हॉस्टल को खाली कराया जा रहा है. जहां पर 100 से ज्यादा छात्र रहते हैं और ऐसे में 24 घंटे का अल्टीमेटम यूनिवर्सिटी के द्वारा दिया गया था. अब ऐसे में तमाम छात्र जो है वह हॉस्टल खाली करने में लगे हैं. इनमें से कई छात्र जो है पटना के बाहर के हैं और उन्हें हॉस्टल खाली करने में काफी कठिनाई हो रही है.
छात्र देंगें धरना
इस मामले पर जब छात्रों से हमारी टीम ने बात की तो उनका कहना है कि कई महंगी चीजें और बहुत सारे सामान हमारे साथ है. ऐसे में 24 घंटे का वक़्त बहुत कम होता है और जब यूनिवर्सिटी कैंपस में घटना हुई तो हमारे कमरों को क्यों खाली कराया जा रहा है. अगर हमारे हॉस्टल के कोई लड़के इसमें संलिप्त है तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए न कि पूरे हॉस्टल पर. वहीं, तमाम छात्रों ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठेंगे और वीसी से मांग करेंगे की हॉस्टल वापिस दिया जाए.
10 छात्रों के खिलाफ FIR
आपको बता दें कि 13 जुलाई को पटना यूनिवर्सिटी के इकबाल हॉस्टल और जैक्सन हॉस्टल के छात्रों के बीच झड़प हुई थी. इस दौरान गोलीबारी और बमबाजी भी की गई थी. वहीं, इस मामले में 10 छात्रों पर एफआईआर दर्ज की गई है और तीनों हॉस्टलों को खाली करवाया जा रहा है. उपद्रवी छात्र अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. मामला शांत होने तक छात्रावास में नए कमरे का अलॉटमेंट और रिन्यूअल पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं, जल्द ही यूनिवर्सिटी के पूरे कैंपस में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
HIGHLIGHTS
- पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी का मामला
- खाली करवाए जा रहे हैं तीनों हॉस्टल
- छात्र देंगें धरना
- 10 छात्रों के खिलाफ FIR
Source : News State Bihar Jharkhand