Advertisment

BPSC की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा तिथि तय, 888 केंद्रों पर होगी परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा का तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इस बार परीक्षा में चार लाख 50 हजार 287 उम्मीदवार शामिल होंगे. बता दें कि 782 अभ्यर्थियों को आयु अधिक होने के कारण डिस्क्वालीफाई भी किया गया है.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
bpsc

BPSC( Photo Credit : File)

Advertisment

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा का तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इस बार परीक्षा में   चार लाख 50 हजार 287 उम्मीदवार शामिल होंगे.  बता दें कि 782 अभ्यर्थियों को आयु अधिक होने के कारण डिस्क्वालीफाई भी किया गया है.

BPSC की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती की परीक्षा 27 दिसंबर को होगी. यह परीक्षा 35 जिलों में 888 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. बिहार लोक सेवा आयोग की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के जरिये अलग अलग विभागों में विभिन्न पदों पर कुल 562 भर्तियां निकली हैं. इसमें 169 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं.

इस परीक्षा के माध्यम से सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, जेल सुपरीटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, अपर इलेक्शन ऑफिसर, प्लानिंग कमिशन, बिहार प्रोबेशन सर्विस ऑफिसर, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, फूड सप्लाई इंस्पेक्टर, रेवन्यू ऑफिसर, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर के पदों पर भर्तियां होनी है.

बता दें कि इस परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे. जिन अभ्यर्थियां ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया, वह बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है.

Source : News Nation Bureau

BPSC exam BPSC Exam center BPSC 66th Combined Civil Services Recruitment Examination BPSC 66TH Exam date BPSC की 66वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती परीक्षा
Advertisment
Advertisment
Advertisment