बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बीपीएससी के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब आप बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बीपीएससी और शिक्षा विभाग के बीच अहम बैठक हुई थी. जिसमें ये फैसला लिया गया कि बीएड पास अभ्यर्थी अब प्राइमरी के शिक्षक नहीं बन पाएंगे. शिक्षक बहाली में शामिल बीएड पास कैंडिडेट्स के रिजल्ट पर भी रोक लगा दी गई.
इंटरव्यू की तारीख जल्द होगी जारी
ये परीक्षा 7 जनवरी 2023 को हुई थी. इस परीक्षा में कुल 2104 अभियार्थी सफल हुए हैं. जिन भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है वो अब आगे की प्रकिरिया इंटरव्यू दे पाएंगे. इंटरव्यू की तारीख वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दी जाएगी.
उम्मीदवार ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
- सबसे पहले आप BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
- इस वेबसाइट के खुलने के बाद होम पेज पर जाए और "BPSC 67th Mains Result 2023" लिंक पर क्लिक करें
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक पीडीएफ फाइल खुलकर आएगी जहां आप अपना परिणाम देख सकते हैं
- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं
HIGHLIGHTS
- अभ्यर्थियों का इंतजार अब हो गया खत्म
- BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
- वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं रिजल्ट
Source : News State Bihar Jharkhand