Advertisment

BPSC Teacher Recruitment 2023:बिहार में आज से 26 अगस्त तक शिक्षक भर्ती के लिए BPSC परीक्षा, लेट पहुंचने पर नहीं मिली एंट्री

BPSC की शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है. शिक्षक भर्ती परीक्षा 26 अगस्त तक चलेगी. आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए ली जा रही है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
teachers exam

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

BPSC की शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है. शिक्षक भर्ती परीक्षा 26 अगस्त तक चलेगी. आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए ली जा रही है. इस परीक्षा में 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. दो पालियों होने वाली इस परीक्षा के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि डोमिसाइल नीति खत्म होने के बाद दूसरे राज्यों से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं. परीक्षा के मद्देनज़र पूरे बिहार में 850 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, पटना में 40 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 50,000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा के दौरान कोई अफवाह न फैले इसको लेकर भी तमाम जगहों पर मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर तमाम परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. साथ ही साथ अतिरिक्त पुलिस बल को भी लगाया गया है. वहीं, पूर्णिया में लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं मिली. 

शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी

  • 24, 25 और 26 अगस्त को परीक्षा
  • 1 लाख 70 हजार 416 पदों के लिए एग्जाम
  • 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा 
  • पूरे बिहार में बनाए गए 876 परीक्षा केंद्र 
  • दो पालियों में होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा 
  • पहली पाली में सुबह 9 बजे पहुंचना होगा
  • दूसरी पाली में 2.30 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री
  • BPCS ने बनाया कमांड कंट्रोल सेंटर

यह भी पढ़ें- सुखाड़ की चपेट में झारखंड के कई जिले, किसान परेशान

दो पालियों में ली जा रही है शिक्षक भर्ती परीक्षा

वहीं, भागलपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है. जिले के 46 परीक्षा केंद्रों पर 29 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए हजारों अभ्यर्थी सेंटर पर पहुंचे. वहीं, मधुबनी में भी परीक्षा को लेकर सुबह से छात्र अपने सेंटर पर पहुंचने लगे. मधबनी में परीक्षा के लिए 24 परीक्षा केंद्रम बनाए गए हैं. जिसमें कुल 13985 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. परीक्षा केंद्र के आसपास 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. इसके साथ ही कदाचार करते हुए पाए जाने पर अगले 5 सालों के लिए आयोग की परीक्षा में भाग लेने से वंचित किया जाएगा. लोगों से परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में 3 वर्ष के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए ली जा रही परीक्षा
  • परीक्षा में 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी हो रहे हैं शामिल
  • दो पालियों में ली जा रही है शिक्षक भर्ती परीक्षा
  • परीक्षा को लेकर सुरक्षा के किए गए सख्त इंतजाम

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News BPSC BPSC Exam center Bihar TRE Teacher Exam 2023 Bihar Teacher Recruitment Exam 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment