BPSC ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है. छात्रों की मांग को सुनते हुए ये बदलाव किया गया है. परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया है. बता दें कि शिक्षकों के लिए 1,70,461 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. आवेदन देने के लिए आखिरी तारीख 12 जुलाई तक की है. जारी की गई सूचना के अनुसार 19, 20, 26 और 27 अगस्त को ये परीक्षा होने जा रही थी, जिसको अब बदल दिया गया है. लगातार छात्र ये मांग कर रहे थे कि 20 अगस्त को सीटेट की परीक्षा है. ऐसे में इसकी तारीख को बदल दिया जाए.
उम्मीदवार लगातार कर रहे थे मांग
आपको बता दें कि, उम्मीदवार लगातार सड़कों पर उतर कर ये मांग कर रहे थे कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख को बदल दिया जाए. क्योंकि 20 अगस्त को सीटेट की परीक्षा होने जा रही है और एक ही दिन दोनों परीक्षा होगी तो वो नहीं दे पायंगे उनकी परीक्षा छुट जाएगी. बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों की मांग को मानते हुए ये बदलाव किया गया है.
24 और 25 अगस्त को हो सकती है परीक्षा
मिली जानकारी के अनुसार 19 और 20 अगस्त को होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा अब 24 और 25 अगस्त को होगी. हालांकि 26 और 27 अगस्त को जो परीक्षा होने वाली है. उसमें कोई भी बदलाव नहीं किया है. बताया जा रहा है कि इस परीक्षा के लिए अब तक 23,000 से अधिक कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
HIGHLIGHTS
- बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में किया गया बड़ा बदलाव
- शिक्षकों के लिए 1,70,461 पदों पर निकाली गई भर्ती
- 20 अगस्त को सीटेट की है परीक्षा
- शिक्षक भर्ती परीक्षा अब 24 और 25 अगस्त को होगी
Source : News State Bihar Jharkhand