BPSC: बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा गुरुवार यानी 7 दिसंबर से शुरू हो गई है. इस परीक्षा में 8 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. बता दें कि 1 लाख 22 हज़ार 252 पदों पर बहाली निकाली गई है. पटना में परीक्षा के फर्स्ट डे तीन परीक्षा केंद्रों पर शिक्षक अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जा रही है. ढाई घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही एग्जाम सेंटर में एंट्री ले पाएंगे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक ली जाएगी. आज-कल 6473 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बीपीएससी की परीक्षा में 1 लाख 22 हजार 252 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 8 लाख 41 हजार 835 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
एग्जाम से पहले जान लें जरूरी बात
9 दिसंबर को सर्वाधिक 3 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार आठ दिसंबर को 2 लाख 23 हजार 506 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी. इसके लिए 396 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं 9 दिसंबर को सर्वाधिक 555 सेंटरों पर तीन लाख 11 हजार अभ्यर्थी की परीक्षा ली जाएगी. 10 दिसंबर को 84 हजार 139, 11 दिसंबर को 1 लाख 07 हजार 263 और 15 दिसंबर को 1 लाख 09 हजार 154 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 7 दिसंबर को पहली पाली में प्रधान अध्यापक पद के लिए और दूसरी पाली में संगीत और कल की परीक्षा होगी. 8 दिसंबर को विषय हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारिरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत और कम्प्यूटर की परीक्षा ली जाएगी.
परीक्षा में 8 लाख अभ्यर्थी हो रहे शामिल
9 दिसंबर को विषयः गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, 10 दिसंबर को विषयः अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, 14 दिसंबर को वर्ग: 1-5 के सभी विषय (सामान्य, उर्दू, बांग्ला) और 15 दिसंबर को 11-12 सभी विषय की परीक्षा होगी.
HIGHLIGHTS
- शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा आज
- परीक्षा में 8 लाख अभ्यर्थी हो रहे शामिल
- एग्जाम से पहले जान लें जरूरी बात
Source : News State Bihar Jharkhand