Advertisment

BPSC TRE 3 Exam: इस तारीख को ली जाएगी BPSC TRE 3 परीक्षा, आया अपडेट

BPSC TRE 3 Exam: BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) की शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. शिक्षक भर्ती की तीसरे चरण की परीक्षा जून में हो सकती है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bpsc

BPSC TRE 3 Exam( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

BPSC TRE 3 Exam: BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) की शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. शिक्षक भर्ती की तीसरे चरण की परीक्षा जून में हो सकती है. बता दें कि हाल ही में बीपीएससी ने तीसरे चरण की परीक्षा को लेकर तारीखों में बदलाव किए हैं. जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि परीक्षा का आयोजन 27 जून से लेकर 30 जून के बीच किया जाएगा. जिसे लेकर सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है और 6 जून तक सभी एग्जाम सेंटर को लेकर स्पष्ट जानकारी देने को कहा गया है. आपको बता दें कि पहले बीपीएससी ने अपने कैलेंडर में 10 जून को परीक्षा की तारीख बताई थी, लेकिन बाद में इसके तारीखों में बदलाव किए गए. जिसे लेकर सभी जिलों में परीक्षा के नई तारीखों की जानकारी भेजी गई है. 

यह भी पढ़ें- बिहार के 11 जिलों में तेज आंधी-बारिश की चेतावनी, पढ़ें IMD की ताजा रिपोर्ट

87,774 पदों पर शिक्षकों की भर्ती

वहीं, एग्जाम नहीं लिए जाने की वजह यह भी है कि अभी तक इस पर हाईकोर्ट का फैसला नहीं आया है. ऐसे में परीक्षा के आयोजन पर स्टे लगाया जा सकता है. करीब 87,774 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. बता दें कि तीसरे चरण की परीक्षा पहले मार्च महीने में लिया जा रहा था, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था. जिसके बाद नई परीक्षा की तारीखों और एग्जाम सेंटर को लेकर जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है.

क्यों हाईकोर्ट ने लगाई है परीक्षा पर रोक

आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने 29 मई को तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर फिलहाल रोक लगा दी है. साथ ही गेस्ट शिक्षक को अनुभव के आधार पर भी वेटेज नहीं देने को लेकर स्टे लगाया था. जिस याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि अतिथि शिक्षक और कॉन्ट्रैक्ट टीचर के काम समान हैं और दोनों के काम में कोई अंतर नहीं है. यदि नियोजित शिक्षकों को कार्य अनुभव पर मार्क वेटेज दे रहे हैं तो फिर अतिथि शिक्षक को वेटेज क्यों नहीं दिया जा सकता है.

जानिए किन जिलों में बनेंगे एग्जाम सेंटर-

बीपीएससी परीक्षा को लेकर 27 जिलों में एग्जाम सेंटर बनेंगे, जिसमें भोजपुर, कटिहार, बक्सर, गया समेत कई जिले शामिल हैं. 

HIGHLIGHTS

  • जल्द ली जाएगी BPSC TRE 3 परीक्षा
  • BPSC TRE 3 परीक्षा की जानें तिथि
  • 27 जिलों में एग्जाम सेंटर बनेंगे

Source(News State Bihar Jharkhand)

Bihar News BPSC TRE 3 Exam BPSC TRE 3 Exam date out new update in BPSC TRE 3 Exam BPSC TRE 3 Exam schedule BPSC TRE 3 Exam official site sarkari naukari bihar jobs
Advertisment
Advertisment
Advertisment