Advertisment

BPSC का बड़ा फैसला, 20 शिक्षक अभ्यर्थी को किया ब्लैक लिस्ट

BPSC का बड़ा फैसला, 20 शिक्षक अभ्यर्थी को किया ब्लैक लिस्ट

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
BPSC

BPSC का बड़ा फैसला( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पकड़े गए 20 अभ्यर्थियों को 5 साल तक के लिए सभी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दिया गया है. कह सकते हैं कि पकड़े गए सभी 20 अभ्यर्थी के नामों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही आयोग ने इसकी सूचना वेबसाइट पर भी जारी कर दी है. सभी 20 कैंडिडेट का नाम वेबसाइट पर डाल दिया गया है. इसके साथ ही इस सूची को दूसरे आयोग को भी भेजने की तैयारी की जा रही है ताकि इन्हें सरकार से जुड़ी अन्य परीक्षाओं से भी वंचित किया जा सके.

आपको बता दें कि बीपीएससी ने 24 अगस्त से 26 अगस्त तक प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा ली थी. जिसमें 20 में से 10 लोग ऐसे पकड़े गए हैं, जो किसी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे. वहीं, 5 लोगों का आधार कार्ड मिसमैच पाया गया और अन्य की गलत पहचान की वजह से 5 साल तक सरकार की अन्य परीक्षाओं से वंचित कर दिया गया.

अभ्यर्थियों का नाम जिसे 5 सालों तक किया गया ब्लैक लिस्ट

  1. अंशू यादव-  गलत आधार कार्ड 
  2. रामानंद कुमार- गलत पहचान 
  3. रंजन कुमार गुप्ता- किसी अन्य की जगह परीक्षा
  4. विकास राय- गलत पहचान
  5. विकास चंद्र यादव- किसी अन्य की जगह परीक्षा
  6. विजय कुमार- किसी अन्य की जगह परीक्षा
  7. निरंजन कुमार- बायोमेट्रिक जांच में मिसमैच
  8. सरोज कुमार प्रसाद- किसी अन्य की जगह परीक्षा
  9. राजा राम यादव- किसी अन्य की जगह परीक्षा
  10. फुल कुमारी- किसी अन्य की जगह परीक्षा
  11. मनीष कुमार- बायोमेट्रिक जांच मिसमैच
  12. लालू कुमार- गलत पहचान
  13. राकेश कुमार और शशि कुमार- बायोमेट्रिक और फोटो से मिसमैच
  14. मणिकांत कुमार- कोई और दे रहा था परीक्षा
  15. रितेश कुमार- कोई और दे रहा था परीक्षा
  16. मदन मोहन- कोई और दे रहा था परीक्षा
  17. गौरव कुमार- कोई और दे रहा था परीक्षा
  18. संजीत कुमार-  गलत आधार कार्ड 

HIGHLIGHTS

  • बीपीएससी का बड़ा फैसला
  • 20 शिक्षक अभ्यर्थी को किया ब्लैक लिस्ट
  • वेबसाइट पर सूची किया जारी

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar public service commission BPSC Teacher Recruitment Exam 2023 बीपीएससी bihar teacher reinstatement exam bihar teacher black list
Advertisment
Advertisment