बिहार में पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) द्वारा फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpssc.bih.nic.in/ पर जाकर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. प्रारंभिक लिखित परीक्षा पिछले साल 26 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 6,08,736 उम्मीदवार शामिल हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए 47,900 उम्मीदवार इस साल 24 अप्रैल को combined main (written) competitive examination में शामिल हुए थे.
बीपीएसएससी के मुताबिक भर्ती के हिसाब से SI पदों के लिए 1998 कैंडीडेट्स और सार्जेंट पदों के लिए 215 कैंडीडेट्स का चयन किया गया है. SI के लिए चयनित उम्मीदवारों में 1256 पुरुष और 742 महिला अभ्यर्थी हैं, तो सार्जेंट पद के लिए 131 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी हैं.
भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की कटऑफ
कैटेगरी मार्क्स प्रतिशत
जनरल 149.4 74.7
ईडब्ल्यूएस 147.2 73.6
बीसी 149.4 74.7
ईबीसी 147.2 73.6
एससी 138.4 69.2
एसटी 138.6 69.3
भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों की कटऑफ
कैटेगरी मार्क्स प्रतिशत
जनरल 142.8 71.4
ईडब्ल्यूएस 138.4 69.2
बीसी 138.4 69.2
ईबीसी 131.8 65.9
एससी 108.0 54.0
एसटी 113.6 56.8
Source : Naresh Kumar Bisen