बिहार की राजधानी पटना में होनेवाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले ही टूट की खबर आ रही है. दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र द्वारा दिल्ली सरकार के खिलाफ 'अधिकारों' को लेकर लाए गए अध्यादेश को लेकर कांग्रेस से सभी पार्टियों के सामने अपना स्टैंड क्लियर करने को कहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस सभी पार्टियों के सामने अध्यादेश को लेकर अपना रुख स्पष्ट करे उसके बाद ही AAP मीटिंग में शामिल होगी. वहीं, दूसरी तरफ टीएमसी भी कांग्रेस पर दवाब बना रही है. सूत्रों ने ये भी बताया है कि कांग्रेस भी ये नहीं चाह रही है कि विपक्षी दलों की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हो. यानि कि कांग्रेस बिल्कुल भी विपक्षी दलों की बैठक में टीएमसी और AAP शामिल हो.
बता दें कि देश को बीजेपी मुक्त बनाने के लिए विपक्ष एकजुट हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में लग हुए हैं. 23 जून को पटना में सभी विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. जिसको लेकर अब जगह भी तय कर लिया गया है कि ये बैठक कहां होगी. सीएम आवास पर ही इस बैठक को आयोजित किया जाएगा. वहीं, बैठक में अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और भगवंत मान, सहित कई राजनीतिक दिग्गजों के शामिल होने की खबर है. माना जा रहा है कि सभी राजकीय अतिथिशाला में रुकेंगे और कल होने वाली अहम बैठक में शामिल होंगे. हालांकि, अब अरविंद केजरीवाल ने अपनी शर्त रख दी है. ऐसे में देखना दिलचश्प होगा कि विपक्षी दलों की बैठक में कौन कौन शामिल होगा.
19 पार्टियां होंगी शामिल
सीएम आवास पर कल विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में 19 पार्टियां शामिल होंगी. इस बैठक में ये भी तय किया जा सकता है कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में कौन होगा. बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, भाकपा महासचिव डी राजा, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आज पटना आएंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन और हेमंत सोरेन सहित और कई नेता कल 23 जून को पटना आएंगे और इस बैठक में शामिल होंगे. हालांकि कई लोगों के शमिल होने पर अभी भी संशय बना हुआ है.
HIGHLIGHTS
- विपक्षी दलों की बैठक से पहले AAP ने रखी शर्त
- 'अधिकार' की को लेकर केंद्रे के अध्यादेश के खिलाफ मांगा समर्थन
- कांग्रेस से अपना स्टैंड क्लियर करने को कहा
- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीटिंग में शामिल होने से पहले रखा शर्त
Source : News State Bihar Jharkhand