गुरुवार को राजधानी पटना में BJP ने गांधी मैदान से विधानसभा मार्च निकाला. जैसे ही मार्च करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता डांक बंगला चौराहा पहुंचे, उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. वहीं, लाठीचार्ज में कई बीजेपी के नेता घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें PMCH भर्ती कराया गया. वहीं, घायल बीजेपी कार्यकर्ता ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. कार्यकर्ता का नाम विजय कुमार सिंह बताया जा रहा है, जो जहानाबाद के बीजेपी महामंत्री थे. बता दें कि बिहार पुलिस ने सम्राट चौधरी, सुशील मोदी समेत कई नेताओं को भी हिरासत में ले लिया है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज पुलिस के लाठीचार्ज से घायल हुए कई नेता घायल नेताओं को इलाज के लिए पीएमसीएच में कराया गया भर्ती बीजेपी नेता ने PMCH में तोड़ा दम विधानसभा घेराव करने की बीजेपी कर रही कोशिश
आपको बता दें कि, शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को खत्म करने और शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्ज देने के लिए आज बीजेपी ने विधानसभा मार्च निकाला है. गांधी मैदान से इस मार्च को शुरू किया गया था. शांतिपूर्ण तरीके से बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन जैसे ही मार्च डांक बंगला चौराहे पर पहुंचे. पहले से तैनात पुलिस बल ने इस मार्च को रोकने की कोशिश की. इसके लिए पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई गई. उसके बाद कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इस घटना में बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए. राजधानी पटना रणक्षेत्र में तब्दील हो चुका है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अपराधी को ये नहीं पकड़ रहे हैं और हमारे ऊपर गोलियां चलाई जा रही है.