गया से मानवता को शर्मसार करती हुई घटना अतिया पंचायत के गौरा गांव से सामने सामने आई है. जहां अपनी मजदूरी मांगने पर एक मजदूर को ईट भट्ठा मलिक ने भट्ठे में ढकेल दिया. ईट भट्ठे में काम कर रहे दूसरे मजदूर भोला की चीख सुनकर दौड़े और आग की भट्ठी से उसे झुलसा हुआ बाहर निकाला. मजदूर को आग से निकालने के बाद भट्ठा मलिक ने हमदर्दी दिखाते हुए भोला को ऑटो में लादकर गौरा गांव के बाहर कुछ दूर पर उतार कर चला गया. घटना के बाद मजदूर को पूरा परिवार दहशत में है. इलाज के लिए परिवार के पास पैसे भी नहीं हैं, तो वहीं पुलिस के पास जाने से भी परिवार डर रहा है.
बकाया मजदूरी मांगने पर गुस्सा
मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम भोला चौहान है और उम्र 25 साल है. भोला चौहान ने भट्ठा मालिक से पहले काम के बकाया का 11 हजार रुपए देने के बाद आगे काम करने की बात कही थी. जिसके बाद भट्ठा मालिक को गुस्सा आ गया और उसने भोला को भट्ठी में ढकेल दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसकी पीटाई भी की गई. भट्ठी में झुलस रहा भोला दर्द से चिल्ला रहा था. उसकी चीख पुकार सुनकर भट्ठी में काम कर रहे अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और भोला को बचाया. इसके बाद भट्ठा मलिक उसे अस्पताल ले जाने के लिए ऑटो में बिठाकर निकला, लेकिन अस्पताल ले जाने की जगह उसे गांव के बाहर कुछ दूर पर उतार कर चला गया.
खौफ में परिवार के लोग
भोला सड़क पर दर्द से चिल्ला रहा था. गांव के लोगों ने उसके कहराने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे. जिसके बाद लोग भोला को निजी क्लीनिक में इलाज के लिए लेकर गए, जहां होश में आने के बाद उसने परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी. मामले की जानकारी मगध विश्वविद्यालय थाने में दी गई है. परिवार के लोग डरे हुए हैं. पैस के अभाव में भोला का सही से इलाज भी नहीं हो पा रहा है और भोला अपने दर्द को लेकर घर में ही कराह रहा है.
रिपोर्ट : अजीत सिंह
HIGHLIGHTS
- ईंट भट्ठा मालिक ने मजदूर को भट्ठे में धकेला
- भट्ठे में गिरकर बुरी तरह झुलसा मजदूर
- मजदूरी मांगने पर ईंट भट्ठे में धकेला
- अतिया पंचायत के गौरा गांव की घटना
Source : News State Bihar Jharkhand