जमुई में एक भाई अपने ही भाई का दुश्मन बन गया. छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आपस में भीड़ गए. जमकर लाठियां बरसाई गई इसी बीच छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों के बीच मातम छा गया. मृतक के परिजन अब न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
छोटे भाई ने बड़े भाई को मारा चाकू
दरअसल, सिकंदरा थाना क्षेत्र के रोशनडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रोशनीडीह गांव निवासी मोहम्मद नईम का 32 वर्षी पुत्र मोहम्मद सदरुल के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक पांच भाई हैं जिसको लेकर सभी भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं, सदरुल अपने हिस्से की जमीन को बेचना चाह रहा था. जिसका विरोध उसका छोटा भाई मोहम्मद इस्तखार कर रहा था.
रास्ते में ही हो गई मौत
इसी बीच इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा और इस्तखार ने अपने दो बेटे मोहम्मद अरबाज और मोहम्मद शहबाज के साथ मिलकर लाठी डंडी से सदरुल पर हमला कर दिया. वहीं, उसने भी बीच बचाव किया तो इस्तखार ने तेज धार चाकू लेकर अपने ही बड़े भाई सदरुल के पेट में मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी हालत गंभीर होते देख चिकित्सक ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
रिपोर्ट - गौतम
HIGHLIGHTS
- एक भाई अपने ही भाई का बन गया दुश्मन
- छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर दोनों के बीच
- छोटे भाई ने बड़े भाई मारा चाकू
- रास्ते में ही बड़े भाई की हो गई मौत
Source : News State Bihar Jharkhand