साली को परेशान करता था जीजा, फिर जो हुआ.. वो किसी ने सोचा भी नहीं होगा!

कैमूर जिले में एक शख्स द्वारा अपनी साली को इतना परेशान कर दिया गया कि वह अपना जिंदगी को खत्म करने के लिए घर से निकल पड़ी. युवती ने अपनी जिंदगी को खत्म करने के लिए रेलवे ट्रैक को चुना.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
chhedkhani

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

कैमूर जिले में एक शख्स द्वारा अपनी साली को इतना परेशान कर दिया गया कि वह अपना जिंदगी को खत्म करने के लिए घर से निकल पड़ी. युवती ने अपनी जिंदगी को खत्म करने के लिए रेलवे ट्रैक को चुना. लड़की रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. युवती को ग्रामीणों ने बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी. अंत में लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाया तब जाकर युवती मानी. मिली जानकारी के मुताबिक, कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के पास आरओबी के नीचे एक लड़की जान देने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई .

पुलिस ने युवती को बचाया

ग्रामीणों ने उसकी हरकत देखकर पहले तो उसे मना किया समझाया लेकिन जब नहीं मानी तो अंत में इसकी सूचना मोहनिया थाने को दी गई. मौके पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने युवती को अपने साथ लेकर मोहनिया थाना चली आई, जहां लड़की को समझाते हुए उसके परिजनों को बुलाकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जूटी हुई थी. युवती मोहनिया थाना क्षेत्र की निवासी बचताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवती के बहन की शादी दुर्गावती थाना क्षेत्र के सैथा में हुआ है. उसकी बहन के तीन बच्चे भी हैं लेकिन उसका जीजा दीपक कुमार उससे भी शादी करना चाह रहा था. जब युवती द्वारा शादी करने से इन्कार कर दिया गया तो वह उसकी बहन को परेशान करने लगा. मजबूर होकर युवती आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. 

ये भी पढ़ें-मोदी सरनेम मामले में 'सुप्रीम फैसले' के बाद लालू से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, जानिए-दोनों के बीच क्या हुई बात?

क्या कहा पीड़िता ने?

पीड़ित युवती ने बताया कि मेरी बहन का शादी सेथा गांव में हुआ है. बहन को तीन बच्चे भी हैं लेकिन जीजा दीपक कुमार उससे शादी करने का दवाब बना रहा है. जब शादी करने से इन्कार कर रहे हैं, तो वह हमारी बहन को काफी प्रताड़ित कर रहा. खाने के लिए भोजन भी नहीं दे रहा है, पिटाई कर रहा हम काफी परेशान हैं. हम अपने जीजा से शादी नहीं करना चाहते हैं. जीजा दीपक को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं हुआ. बहन भी कह रही है कि अब हमको भी समझ में नहीं आ रहा है तुमको जो अच्छा लगे करो. फिर हम तंग आकर जान देने के लिए पटना मोड़ के रेलवे पर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर आई थी, जहां पुलिस थाना लाई है.

मामले में ताने में तैनात हवलदार शिवचंद्र राय ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिला था कि युवती पटना मोड़ के पास आरओबी के नीचे रेलवे ट्रैक पर जान देने की नीयत से खड़ी थी. पुलिस उसे लेकर थाने आई है. अब आगे की कार्रवाई थाना स्तर से की जाएगी.

रिपोर्ट: त्रिगुण

HIGHLIGHTS

  • जीजा की क्रूरता से परेशान हुई साली
  • जिंदगी खत्म करने के लिए पहुंची रेलवे ट्रैक पर
  • ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाई जान
  • मोहनिया थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

Kaimur News kaimur crime news Kaimur Latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment