Advertisment

BSEB 12th Result : बेटियों ने मारी बाजी, देखें टॉप 8 में शामिल छात्र-छात्राओं के मार्क्स व नाम

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस बार तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने बाजी मारी है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
Topper

लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम में टॉप किया है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस बार तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने बाजी मारी है. परिणाम बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है. इस बार 83 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. टॉपर्स की सूची भी बोर्ड के द्वारा रिलीज कर दी गई है. इस साल तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस बाद साइंस स्ट्रीम में आयुषी नंदन ने पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. जबकी आर्ट्स स्ट्रीम में छात्रा मोहाद्देशा ने 475 नंबर लाकर बाजी मारी है.

बिहार 12वीं कॉमर्स की टॉपर्स लिस्ट 

सौम्या शर्मा - 475 अंक

रजनीश कुमार पाठक - 475 अंक

भूमि कुमारी - 474 अंक

तनुजा सिंह - 474 अंक

कोमल कुमारी - 474 अंक

श्रृष्टि अक्षय - 472 अंक

विधि कुमारी - 468 अंक

सोनम कुमारी - 468 अंक

पूजा कुमारी - 467 अंक

नीलम कुमारी - 467 अंक
तनीषा कुमारी - 466 अंक

अमन कुमार - 466 अंक

बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर्स

मोहादेसा - 475 अंक

कुमारी प्रज्ञा - 470 अंक

सौरभ कुमार - 469 अंक

लक्ष्मी कुमारी - 466 अंक

मोहम्मद शारीक - 465 अंक

चंदन कुमार - 465 अंक

काजल कुमारी - 464 अंक

आसिया परवीन - 464 अंक

बिहार बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर्स की लिस्ट 

आयुषी नंदन - 474 अंक

हिमांशु कुमार - 472 अंक

शुभम चौरसिया - 472 अंक

अदिति कुमारी - 471 अंक

रमा भारती - - 469 अंक

पीयूष कुमार - 468 अंक

अभिषेक राय - 468 अंक

तनुकुमारी - 468 अंक

रूचिका राज - 466 अंक

ये भी पढ़ें-JDU की नयी राष्ट्रीय कमिटी में केसी त्यागी को नहीं मिली जगह, बलियावी बनाए गए महासचिव

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर 2 बजे रिजल्ट (Bihar Board 12th Result) जारी किया. BSEB की ऑफिशियल साइट पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे. आपको बता दें कि इस साल 13 लाख 18 हजार छात्रों ने परीक्षा (Bihar Board 12th Result Update) दी थी. शिक्षा मंत्री ने सभी परिक्षार्थियों को बधाई दी है. फिलहाल भारी ट्रैफिक की वजह से बिहार बोर्ड की वेबसाइट नहीं खुल रही है. 83 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता हाथ लगी है. 

किसने किया टॉप

कला संकाय के 83 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. तीनों ही संकाय में छात्राओं ने टॉप किया है. वाणिज्य में सौम्या और रजनीश ने टॉप किया है. दोनों ने कुल 475 अंक (95%) प्राप्त कर पूरे राज्य में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है. साइंस संकाय की टॉपर आयुषी नंदन बनीं हैं. आयुषी नंदन ने कुल 474 अंक (98.4%) लाकर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. ऑर्ट्स संकाय में मोहनिशा ने टॉप किया है. मोहनिशा ने कुल 475 अंक (95%) प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. टॉप सिक्स में फर्स्ट पोजीशन वाले को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप मिलेगा. वहीं, सेकंड पोजीशन वाले को 75 हज़ार रुपए और लैपटॉप दिया जाएगा तो थर्ड पोजीशन वाले छात्र को 50 हजार रुपए और लैपटॉप मिलेगा.

biharboardonline.bihar.gov.in बिहार बोर्ड की ऑफिशियल साइट है. इसमें 6 लाख 81 हजार 975 छात्राएं और 6 लाख 36 हजार छात्र थे. ये परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक ली गई थी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने जानकारी देते हुए बताया था कि शिक्षा विभाग, प्रो चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को 2:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा. इस दौरान शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे.

ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट (How to Check Bihar 12th Board Result)

सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट पर लॉग इन करें और अपना रिजल्ट चेक करें.
रोल नंबर और/या अन्य पूछी गई जानकारी डाले.
होम पेज पर, इंटरमीडिएट के लिए रिजल्ट लिंक खोलें.
रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें.

रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो क्या करें?

अगर आप अपने BSEB Bihar Board Inter result 2023 से संतुष्ट नहीं हैं तो आप स्क्रूटिनी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी आपको बिहार बोर्ड की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जानकारी मिल जाएगी. यहां आप फॉर्म भरकर, फीस जमा कराकर आवेदन कर सकते हैं.

किन वेबसाइटों पर देख सकते हैं रिजल्ट?

बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं, इसके अलावा कुछ और भी वेबसाइट हैं जहां आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com
inter23.biharboardonline.com
secondary.biharboardonline.com
results.biharboardonline.com

HIGHLIGHTS

  • बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी
  • तीनों स्ट्रीम की टॉपर बनीं छात्राएं
  • बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी

Source : News State Bihar Jharkhand

bseb 12th result Toppers of BSEB 12th Result 2023 BSEB 12th Result 2023 BSEB 12th Result live bseb 12th result News
Advertisment
Advertisment