बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( BSEB) में सिमुलतला आवासीय विद्यालय एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तारिख 4 अगस्त, 2022 तक है. बता दें कि फार्म भरने की शुरुआत 15 जुलाई, 2022 से शुरू हो चुकी है. छात्र-छात्राएं आवेदन के लिए बिहार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. राज्य में प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 20 अक्टूबर, 2022 को दोपहर 1 बजे से दोपहर करीब 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके बाद मेन एग्जाम भी होगा. जो 22 दिसंबर, 2022 को दो शिफ्ट्स में होंगे. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी.
जानिए आवेदन करने की पूरी प्रोसेस
इच्छुक अभ्यर्थियों सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए, जिसके बाद होम पेज पर उपलब्ध सिमुलतला आवासीय विद्यालय टेस्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट करते हुए क्लिक करें. जिसके बाद आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें और फिर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें. अंत में प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास रख लें.
ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं- savsecondary.biharboardonline.com
Source : Gandharv Jha