कैमूर जिले में 11 केंद्रों पर बीएसएससी की परीक्षा आज शुरू हो चुकी है. यह परीक्षा दो पालीयों में होगी, इस परीक्षा में 6064 परीक्षार्थी प्रत्येक पाली में भाग लेंगे. सभी परीक्षा भभुआ मुख्यालय में ही हो रहा है. प्रथम पाली 10 बजे सुबह से 12:15 बजे दोपहर तक और दूसरी पाली 2:00 बजे से 4:15 बजे तक होगी. परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर वीडियोग्राफी कराया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया गया है. कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा को संपन्न कराने के लिए उड़नदस्ता दल, दंडाधिकारी और पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी छात्रों की तलाशी लेने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू किया गया है. लोगों को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर जिला गोपनीय शाखा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.
परीक्षार्थी ने बताया कि जूता, चप्पल, बेल्ट सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निकालकर हीं परीक्षा केंद्र में जाने दिया जा रहा है. ठंड के मौसम में जूता खोलने से थोड़ी परेशानी बढ़ रही है लेकिन चोरी रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है. वहीं, सभी परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच गए लेकिन सभी परीक्षार्थियों को जूता, मोजा ,बेल्ट , नेकलेस, और पिन खोलकर ही जाने की अनुमति मिल रही है. ठंड के मौसम में जूता को नहीं ले जाने से परिक्षार्थियों में नाराजगी भी देखी गई.
रिपोर्ट - रंजन त्रिगुण
HIGHLIGHTS
- 11 केंद्रों पर BSSC की परीक्षा हुई शुरू
- सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 किया गया लागू
- दो पालीयों में हो रही परीक्षा
- पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई
Source : News State Bihar Jharkhand