एक समय था जब बिहार में नकल मारकर परीक्षा देने की खबरें सामने आती थी. बिहार इस दंश से बिहार को निकलने में काफी साल लगे लेकिन इसके बाद पेपर लीक करने वाले माफिया ने जिस तेजी से अपने पैर पसारे हैं, उसने पूरे सिस्टम के खोखला होने की पोल खोलकर रख दी है. BSSC परीक्षा के पेपर लीक मामले से ये तो उजागर हो ही गया कि इन माफियाओं ने प्रशासन में अपनी जड़ें कितनी गहरी जमा ली हैं. 8 साल बाद परीक्षा होती है और परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र खुलने से पहले सोशल मीडिया में पर्चा वायरल हो जाता है. जमकर हंगामा होता है.
ये भी पढ़ें-BSSC पेपर लीक: जगदानंद सिंह का बड़ा बयान, कहा-'बिहार की छवि हो रही धूमिल'
हर बार की तरह इस बार भी शिक्षा मंत्री को सामने आकर कहना पड़ता है कि जांच की जा रही है, कार्रवाई की जा रही. पुलिस भी हरकत में आती है और फिर छापेमारी और गिरफ्तारी का दौर शुरू होता है. एक शख्स की गिरफ्तारी भी की जाती लेकिन क्या ये एक्शन परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाते? छात्रों के भविष्य के साथ आखिर कब तक खिलवाड़ होता रहेगा? आखिर आज के छात्र कल के बिहार के भविष्य है और समृद्ध बिहार अगर बनाना है तो बिहार में अभिशाप बन रहे इन पेपर लीक माफियाओं पर सख्त कदम के साथ इन्हें जड़ से खत्म करने की जरुरत है.
ये भी पढ़ें-BSSC Paper Leak: शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश, मोतिहारी से एक शिक्षक गिरफ्तार
पेपर लीक के जांच के आदेश
बताते चलें कि बिहार से पेपर लीक का दाग हटने का नाम ही नहीं ले रहा. एक बार फिर BSSC पेपर लीक का मामला सामने आया है, जहां बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली में ही एग्जाम सेंटर से पेपर लीक हो गया. इस परीक्षा में करीब 9 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं. इससे पहले यह वैकेंसी 2014 में आई थी और करीब 8 साल बाद परीक्षा का आयोजन किया गया था. जैसे ही छात्र एग्जाम देकर बाहर निकले और उन्हें पेपर लीक का पता चला, वे परीक्षा सेंटर के बाहर ही हंगामा करने लगे. वहीं, BSSC पेपर लीक का मामला अब जांच तक पहुंच गई है. शिक्षा मंत्री ने इसके आदेश दे दिए हैं. वहीं आयोग ने भी पेपर लीक मामले की जांच के आदेश EOU को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें- छपरा जहरीली शराब कांड में मास्टरमाइंड की हुई गिरफ्तारी, होमियोपैथी दवा से बनाता था शराब
BSSC की परीक्षा पर संकट
- BSSC तृतीय स्नातक की परीक्षा का पेपर लीक
- शुक्रवार को पहले दिन हुई BSSC की परीक्षा
- परीक्षा शुरू होते ही पेपर हुआ लीक
- 8 साल बाद निकली है वैकेंसी
- 8 साल पहले 2014 में निकली थी वैकेंसी
- 2,187 पदों पर होनी है भर्ती
- 9 लाख से ज़्यादा कैंडिडेट्स हुए शामिल
- 38 जिलों के 528 केंदों पर परीक्षा
- दो दिन तक दो शिफ्ट में होनी है परीक्षा
BSSC में इन पदों पर होगी भर्ती
- सचिवालय सहायक और अंकेक्षण निदेशालय में नियुक्ति
- योजना सहायक और मलेरिया निरीक्षक में होगी नियुक्ति
- डाटा इंट्री ऑपरेटर में होगी नियुक्ति
- निबंधन कार्यालय सहयोग समिति में अंकेक्षक के पद पर नियुक्ति
- योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को मिलेगा पद
HIGHLIGHTS
- BSSC तृतीय स्नातक की परीक्षा का पेपर लीक
- शुक्रवार को पहले दिन हुई BSSC की परीक्षा
- परीक्षा शुरू होते ही पेपर हुआ लीक
Source : News State Bihar Jharkhand