बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू, 5 अप्रैल तक चलेगा सदन
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के संबोधन से 11 बजे इस बजट सत्र की शुरुआत होगी. बता दें की ये संबोधन दोनों ही सदनों में होगा. बिहार के राज्यपाल के रूप में ये उनका पहला बिहार विधानमंडल बजट सत्र होगा.
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है जो की 5 अप्रैल तक चलेगा. जिससे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज बजट सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में राज्य के सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में हुए विकास का विवरण सामने लाया जाएगा. इस बजट से बिहार के लोगों को काफी उम्मीद है कि जो वादा सीएम नीतीश कुमार ने उनसे किया था वो इस बजट सत्र में पूरा करेंगे. वहीं, इस बार प्रति व्यक्ति के आय में इजाफा तय माना जा रहा है.
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के संबोधन से 11 बजे इस बजट सत्र की शुरुआत होगी. बता दें की ये संबोधन दोनों ही सदनों में होगा. बिहार के राज्यपाल के रूप में ये उनका पहला बिहार विधानमंडल बजट सत्र होगा. सबसे पहले विधान मंडल परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर और विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी परिसर में उनका स्वागत करेंगे. जिसके बाद वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी 2022-23 के आर्थिक सर्वेक्षण के जरिए सभी कार्यों की रिपोर्ट सदन में पेश करेंगे.
2022-23 बजट सत्र में कुल 22 कार्यदिवसों में सदन की बैठकें संचालत होंगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि विधानमंडल के इलाके में धारा - 144 लागू करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं, सत्र के संचालन के दौरान सचिवालय, विधान सभा, विधान परिषद क्षेत्र में बिना प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति को आने की इजाजत नहीं होगी.
HIGHLIGHTS
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से हो रहा है शुरू
राज्यपाल के संबोधन से 11 बजे बजट सत्र की होगी शुरुआत
विधानमंडल के इलाके में धारा - 144 लागू करने का आदेश जारी