बीजेपी के विधायक राजू कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लागए गए हैं. उनपर ये आरोप लगाया गया है कि पारु प्रखंड के अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी को अपने घर में बुलाकर उनकी जमकर पिटाई की गई है. इतना ही नहीं उनके साथ गाली गलौज और जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है. अंचलाधिकारी ने आरोप लगते हुए कहा है कि हमें ये धमकी भी दी गई है कि बीच बाजार में टांग कर पिटाई की जाएगी. विधायक के खिलाफ अब SC - ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
फोन कर बुलाया गया था दोनों को घर पर
दरअसल ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर का है. मुजफ्फरपुर के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह पर अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी ने आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पहले तो फोन कर उन्हें घर पर बुलाया गया और जब वो उनके घर गए तो उनकी पिटाई शुरू कर दी गई, उन्हें भद्दी भद्दी गलियां दी गई और जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया. इतना ही नहीं उन्हें धमकी भी दी गई कि बीच बाजार में टांग कर उनकी पिटाई की जाएगी.
SC - ST एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज
राजस्व अधिकारी चन्द्रदीप राम ने बताया कि हमें काफी प्रताड़ित किया गया है. जिसके बाद दोनों ने थाने में विधायक के खिलाफ मारपीट और SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. हालांकि ये मामला 11 अप्रैल का ही है, लेकिन इस मामले में 15 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज हुई है. मामले में मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि विधायक के तरफ से भी अंचलधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
HIGHLIGHTS
- बीजेपी के विधायक पर लगाए गए गंभीर आरोप
- घर में बुलाकर सीओ की की गई जमकर पिटाई
- विधायक के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज
Source : News State Bihar Jharkhand