Advertisment

युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी आज ही करें अप्लाई, जानें किस क्षेत्र में निकली कितने पदों पर बहाली

NDA ने 400 पदों की बहाली निकाली है. जिसमें 12वीं पास और साढ़े 19 साल से कम की उम्र वाले छात्र अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, BPSC ने असिस्टेंट के 44 पदों पर बहाली निकाली है. लेकिन ग्रेजुएट अभ्यर्थी के पास अप्लाई करने के लिए बस आज तक का ही समय है .

author-image
Rashmi Rani
New Update
job

बंपर वैकेंसी ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

देश में बेरोजगारी बढ़ते ही जा रही है. युवा सरकार की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं तो उनके लिए अब एक खुश खबरी है. केंद्र सरकार साथ ही राज्य सरकार के तरफ से बंपर वैकेंसी निकाली गई है तो बिहार के उन युवाओं के लिए भी ये सुनहरा मौका है जो नौकरी की आस लगाए कब से बैठे हैं. NDA ने 400 पदों की बहाली निकाली है. जिसमें 12वीं पास और साढ़े 19 साल से कम की उम्र वाले छात्र अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, BPSC ने असिस्टेंट के 44 पदों पर बहाली निकाली है. लेकिन ग्रेजुएट अभ्यर्थी के पास अप्लाई करने के लिए बस आज तक का ही समय है तो बिना देर किए आज ही अप्लाई करें.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सीनियर असिस्टेंट के 53 पदों पर भी वैकेंसी निकाली है. आपको बता दें कि 40 साल की उम्र तक के लोग इसमें अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा यूपीपीसीएल ने 15 और इसरो ने 526 पदों के लिए बहाली निकाली है.

BPSC असिस्टेंट पोस्ट 

कुल पद - 44                

योग्यता  - ग्रेजुएट 

फॉर्म फीस - जनरल/ओबीसी : 600 रुपय, एससी/एसटी : 150     

फॉर्म भरने की आखिरी तारीख - 21 December 2022 

उम्र - 21 से 40 साल 

सैलरी - 44 हजार से 1 लाख रुपय महीना 

कैसे करें अप्लाई - onlinebpsc.bihar.gov.in 

NDA 

कुल पद - 400                 

योग्यता - 12 वीं पास 

फॉर्म फीस - जनरल/ओबीसी : 100 रुपय, एससी/एसटी : कोई शुल्क नहीं  

फॉर्म भरने की आखिरी तारीख - 10 january 2023  

उम्र - 16.5  से 19.5  साल 

सैलरी - 56 हजार महीना 

कैसे करें अप्लाई - upsconline.nic.in    

AIRPORT 

कुल पद - 53                

योग्यता - ग्रेजुएट 

फॉर्म फीस - जनरल/ओबीसी : 1000 रुपय, एससी/एसटी : कोई शुल्क नहीं  

फॉर्म भरने की आखिरी तारीख - 20 january 2023  

उम्र - 30  से 40 साल 

सैलरी - 36 हजार से 1 लाख रुपय महीना 

कैसे करें अप्लाई - aai.aero 

HIGHLIGHTS

  • NDA ने 400 पदों की बहाली निकाली
  • BPSC ने 44 पदों पर बहाली निकाली
  •  इसरो ने 526 पदों के लिए बहाली निकाली

Source : News State Bihar Jharkhand

NDA BPSC Bihar Government Airport Bumper Vacancy BPSC Assistant Post
Advertisment
Advertisment