Advertisment

Bihar Politics: बिहार पुलिस में निकाली गई बंपर वैकेंसी, बीजेपी ने कहा - 10 लाख रोजगार का क्या हुआ

बिहार पुलिस में 21,391 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. शुक्रवार को बाकायदा इसका विज्ञापन भी जारी किया गया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी भी दी. वहीं, अब इसको लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है.

author-image
Rashmi Rani
एडिट
New Update
biharpolice

Bihar Police( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बिहार पुलिस में 21,391 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. शुक्रवार को बाकायदा इसका विज्ञापन भी जारी किया गया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी भी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पुलिस में लगभग 75,000 पदों पर नियुक्ति की कैबिनेट में स्वीकृति दी जा चुकी है. बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. वहीं, अब इसको लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है. जहां महागठबंधन ये कह रही है कि हम जो वादा करते हैं उसे निभाते भी हैं तो वहीं बीजेपी ये कह रही है के राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. 

आरजेडी ने क्या कहा 

आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो वादा बेरोजगारों से किया था वो अब पूरा होने लगा है. भले ही 2020 में हमारी सरकार नहीं बनी, लेकिन जैसे ही हम महागठबंधन में आए. तेजस्वी यादव जी ने जो वादा बेरोजगारों से किया था वह उसे नहीं भूले आज ना सिर्फ पुलिस में बल्कि स्वास्थ्य, पथ निर्माण और सभी सरकारी विभाग में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं.

जेडीयू ने क्या कहा 

जेडीयू एमएलसी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार जो वादा करते हैं, वो उसे पूरा ही करते हैं. मोदी सरकार में देश की सेवा करने वाले युवाओं को अग्निवीर बना दिया गया और 4 साल में उन्हें रिटायर करने का फरमान भी दिया गया, लेकिन नीतीश सरकार में युवाओं को 60 साल तक नौकरी करने का मौका मिलता है. सबसे बड़ी बात ये है कि पुलिस में युवाओं की तो बहाली हो ही रही है, लेकिन देश में सबसे ज्यादा महिला पुलिस कर्मियों की तादाद बिहार में ही है. नीतीश सरकार ने लड़कियों को इतना सशक्त किया है कि वह साइकिल चलाने से लेकर आज एके-47 तक चलाना जानती हैं.

यह भी पढ़ें : Bihar News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे बिहार, GNSU के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

बीजेपी से तेजस्वी पर साधा निशाना 

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो वादा किया था, वो वादा पूरा कहां कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि वह कैबिनेट की पहली बैठक में ही दस लाख युवाओं को नौकरी देंगे. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव आखिर 10 लाख रोजगार के अवसर कब सृजित करेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और भ्रष्टाचार की वजह से ही 17 सौ करोड़ का पुल धराशाई हो गया है. 

HIGHLIGHTS

  • बिहार पुलिस में 21,391 पदों पर निकाली गई वैकेंसी 
  • तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर खुद इसकी दी जानकारी 
  • हम जो वादा करते हैं उसे निभाते भी हैं - महागठबंधन
  • राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है - अरविंद सिंह
  • 10 लाख रोजगार के अवसर कब करेंगे सृजित - अरविंद सिंह

Source : News State Bihar Jharkhand

Nitish Kumar BJP CM Nitish Kumar Tejashwi yadav bihar police vacancy in Bihar Police
Advertisment
Advertisment