SSB जवानों से भरी बस और ट्रक में हुई टक्कर, 6 जवान हुए घायल

SSB जवानों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
bus

बस और ट्रक में हुई टक्कर( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

Advertisment

बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. SSB जवानों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई. जिसमें 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद शिकारपुर पुलिस घटना अस्थल पर पहुंची और सभी जवानों को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है. घटना के पीछे का कारण बढ़ते ठंड के कारण हो रहे कोहरे को बताया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें : Bihar Weather Update: ठंड ने 64 सालों का रिकोर्ड तोड़ा, जानिए कब बदलेगा मौसम

कोहरे के कारण बस और ट्रक में हुई टक्कर

घटना नरकटियागंज-लौरिया मुख्य मार्ग पर जयमंगलपुर गांव के पास की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार की अहले सुबह एसएसबी (SSB ) जवानों से भरी बस कहीं जा रही थी तब ही जैसे ही जवानों से भरी बस जयमंगलपुर गांव के पास पहुंची तो घने कोहरे के कारण बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस हादसे में कुल 6 जवान घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. 

यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर लगाया गंभीर आरोप, बोले - राज्य में जातिय उन्माद फैलाने की कर रहे हैं कोशिश

सभी जवान हैं अभी खतरे से बाहर  

हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि जब ये घटना हुई तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई. सभी जवानों को स्थानीय लोगों की मदद से बहार निकला गया और  ग्रामीणों ने इसकी जानकारी शिकारपुर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शिकारपुर पुलिस ने सभी घायल जवानों को अस्प्ताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक सभी जवान अभी खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है. 

HIGHLIGHTS

  • SSB जवानों से भरी बस और ट्रक में  हो गई टक्कर
  • हादसे में कुल 6 जवान हुए हैं घायल 
  • डॉक्टरों के मुताबिक सभी जवान अभी खतरे से हैं बाहर 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bettiah News road accident in bihar Bettiah Police Bettiah Crime News ssb jawans
Advertisment
Advertisment
Advertisment