बिहार के बक्सर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां बक्सर में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक बच्चे ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि बच्चा महिला के साथ बैंक में आया. जब कैश काउंटर खाली देखा तो महिला ने बच्चे को भेजा और 500 रुपये के दो बंडल ले गई, यह हरकत बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि समय 12:33 बजे है, कैश काउंटर पर कोई कैशियर नहीं है. इस दौरान महिला बच्चे को काउंटर के पास भेजती है, बच्चा धीरे से गेट खोलता है, फिर वापस आकर दूसरी बार गेट खोलता है और कंप्यूटर के पास रखे 500 के नोटों के 2 बंडल निकालकर भाग जाता है. बता दें कि CCTV फुटेज देखने से साफ लगता है कि महिला ने बच्चे को ट्रेंड कर रखा है. इस घटना की जानकारी जब कैशियर को मिली तो उसने मैनेजर को इसकी जानकारी दी, फिर नगर थाने को घटना की जानकारी दी गयी, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि महिला गिरोह एक छोटे बच्चे के साथ बैंक में आती है, फिर बैंक का कैशियर किसी काम से काउंटर छोड़ देता है और फिर महिला बच्चे को लेकर काउंटर पर पहुंचती है. बच्चे की मदद से वह काउंटर से पैसे निकलवाती है और भाग जाती है. जब कैशियर ने कैश का मिलान करना शुरू किया तो उसे गड़बड़ी दिखी, उसने पैसे ढूंढने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली, तब चोरी की घटना के बारे में पता चला.
साथ ही नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि महिला की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि, बैंक मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस महिला गैंग की तलाश में जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला का चेहरा साफ दिख रहा है. जल्द ही उसकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- बक्सर के PNB बैंक में बच्चे ने डाला डाका
- सीसीटीवी में कैद हुआ करतूत
- बिहार में महिला ने किया ट्रेंड
Source : News State Bihar Jharkhand